अंतरिक्ष अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने 105 विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारुप पर विज्ञापन प्रकाशित होने के 20 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ भारत गणराज्य की एक संस्था है. जो सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक के विकास के लिए उत्तरदायी है. इसका गठन 1958 में हुआ था.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 2 जून 2014
आवेदन बंद होने की तिथि: विज्ञापन प्रकाशित होने के 20 दिनों के भीतर
पदों का विवरण
पद का नाम
वैज्ञानिक बी: 24
वैज्ञानिक सी: 32
वैज्ञानिक डी: 18
वैज्ञानिक ई: 18
वैज्ञानिक एफ: 13
कुल पद: 105
पे स्केल
वैज्ञानिक बी: 15,600 - 39,100 + 5,400 जीपी
वैज्ञानिक सी: 15,600 - 39,100 + 6,600 जीपी
वैज्ञानिक डी: 15,600 - 39,100 + 7,600 जीपी
वैज्ञानिक ई: 37,400 - 67,000 + 8,700 जीपी
वैज्ञानिक एफ: 37,400 - 67,000 + 8,900 जीपी
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री
आयु सीमा
वैज्ञानिक बी: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
वैज्ञानिक सी अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
वैज्ञानिक डी: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
वैज्ञानिक ई: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
वैज्ञानिक एफ: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
आवेदन शुल्क
अभ्यथियों को 50 रु. का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
एससी,एसटी और पीएच वर्ग के अभ्यथियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार में उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को आरएसी बेबसाइट http://rac.gov पर जाकर विज्ञापन के बीस दिनों के भीतर आवेदन करना होगा.
सरकारी विभागों या सैन्य विभागों में काम कर रहे अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के साथ निम्न पते पर भेजें-
रिक्रूटमेंट एवं एसेसमेंट सेंटर (आरएसी), लखनउ रोड, तीमारपुर, दिल्ली-110054
Comments
All Comments (0)
Join the conversation