1. स्मार्ट फोन, स्मार्ट तरीका:
गूगल नेक्सेस-4 स्मार्ट फोन के बाजार में गूगल भी बडी तेजी से पैर बढा रहा है। और उसके इस काम को आसान बना रहा है गूगल का नया नेक्सेस-4। यह गूगल का चौथा नेक्सेस ब्रांडेड एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्ट फोन है। 1.5 गीगा हर्ट्ज क्वैड कोर स्नैप ड्रैगन एस 4 प्रो प्रोसेसर युक्त फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरर्नल स्टोरेज की क्षमता है। वहीं इसका 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट व 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा इसे और भी खास बनाता है। जहां तक ऑपरेटिंग सिस्टम की बात है जेली बीन के नाम से मशहूर लेटेस्ट एंड्रायड 4.2 ऑपरेटिंग इसकी चमक में चार चांद लगाता है।
2. फाइल रिकवरी होगी आसान: रिकुवा
रिकुवा- कंप्यूटर पर फाइलें डिलीट हो जाना आम है लेकिन कई बार यह आम परेशानी सिरदर्द दे जाती है। लेकिन रिकुवा अपनी तरह का एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसकी मदद से डिलीटेड फाइलें वापस पाई जा सकती हैं। कंप्यूटर फाइल्स के साथ यह कैमरे के मेमोरी कार्ड से फोटोग्राफ, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की फाइल्स भी रिकवर कर सकता है। इसके अलावा म्यूजिक सुनने के लिए इस्तेमाल में आने वाले आई पॉड ड्राइव से सीधे फाइलें रिकवर करने, ई मेल रिकवर करने में भी आप रिकुवा की मदद ले सकते हैं। वर्तमान में यह प्रोग्राम सभी को आकर्षित कर रहा है। इसमें और भी कई खूबियां हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप www.piriform.com/recuvaपर जा सकते हैं।
3. मोबाइल बनेगा स्कैनर:
ऐबे फाइन स्कैनर - फोन को यदि चलते फिरते स्कैनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता तो कितना बेहतर होता। यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो समझिए मन की मुराद पूरी। दुनिया की जानी मानी डॉक्यूमेंट्स एंड सर्विस प्रोवाइडर ABBYY ने खास तरह का मोबाइल एप्लीकेशन ABBYY Fine scanner लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने एप्पल आई फोन से किसी भी इमेज व टेक्स्ट की फोटो ले स्कैन कर सकते हैं और उसे पीडीएफ व जेपीजी फॉर्मेट में तब्दील भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन ने सही मायने में रोजमर्रा के डॉक्यूमेंट जैसे बिल, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, कैश स्लिप, प्रिसक्रेप्शन आदि की क्रियेटिंग व शेयरिंग को आसान बना दिया है। एप्पल के इस एप्लीकेशन का फायदा उठाने के लिए आपको एप्पल आई फोन की दरकार होगी।
4. अब मिलेगा ज्यादा एक्साइटमेंट: मास इफेक्ट-3
मास इफेक्ट-3: इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट्स द्वारा पब्लिश व माइक्रोसॉफ्ट विंडो, एक्सबॉक्स 360, प्लेस्टेशन-3 के लिए निर्मित इस एक्शन रोल प्लेयिंग गेम ने कम समय में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है। इसके क ॉम्बेट व बेहद शानदार तरीके से रचे किलर मल्टीप्लेयर मोड, बैटल फील्ड में एक जगह से दूसरे जगह मूव करने के नए तरीके, वीपेनोलॉजी इसे मास इफेक्ट-2 की तुलना में ज्यादा एक्साइटिंग बनाती है।
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation