डब्लूबीपीएससी ने पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2016 के लिए अधिसूचना जारी किया है. उक्त परीक्षा के लिये लॉ ग्रेजुएट 02 मई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है. 11 अप्रैल 2016 से आवेदन पत्र भरना जारी हो जायेगा.
उल्लेखनीय है की पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग राज्य के विभिन्न विभागों में युवा प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें भर्ती के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करती है. वर्तमान में आयोग ने 34 (02 स्पष्ट और 32 प्रत्याशित) रिक्त पदों को भरने के लिए पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2016 के बारे में घोषणा किया है.
पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2016 के लिए पात्रता: इसके लिए आवेदकों के पास कानून की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही परीक्षा के लिए विज्ञापन की तिथि को आवेदक को भारत में किसी भी राज्य या संघ शासित प्रदेश के बार काउंसिल से एक वकील के रूप में पंजीकृत होना चाहिए. साथ ही आवेदक को पढ़ने, लिखने और बंगाली में बात करने की क्षमता होना चाहिए तथा उसकी उम्रे 23-35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण
| परीक्षा का नाम | रिक्तियां | पात्रता मानदंड | वेतनमान | परीक्षा तिथि | |
| शैक्षिक योग्यता | उम्र सीमा | ||||
| पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2016 | 34 (02 स्पष्ट ; 32 संभावित ) | विज्ञापन की तिथि को आवेदक को भारत में किसी भी राज्य या संघ शासित प्रदेश के बार काउंसिल से एक वकील के रूप में पंजीकृत होना चाहिए. आवेदक को पढ़ने, लिखने और बंगाली में बात करने की क्षमता होना चाहिए | 23-35 वर्ष | Rs.27,700-770-33090-920-40450-1080-44770/-. | प्रारंभिक परीक्षा जून 2016 मुख्य परीक्षा : अगस्त 2016 |
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभिक तिथि: 11 अप्रैल 2016
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 मई 2016
ऑनलाइन के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 02 मई 2016
ऑफ़लाइन के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 03 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation