छ्त्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2012 इस वर्ष 22 मार्च को होने जा रही है. इस परीक्षा में कुल सात पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 200 अंकों और 3 घंटे का होता है.
इस परीक्षा का चौथा पेपर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण का खंड का होता है. पूछे जाने वाले सवाल परंपरागत निबंधात्मक प्रकार के होते हैं.
विज्ञान खंड में निम्न तीन खंड होते हैं– भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीवविज्ञान. इस खंड में पूछे जाने वाले सवाल स्कूल स्तर के होते हैं जिसको हल करने के लिए आपको 6वीं से 12वीं कक्षा तक की विज्ञान की किताबों को पढ़ना होगा.
जीव-विज्ञान के खंड में, प्रकाश संश्लेषण, श्वसन, महत्वपूर्ण पौधे और पशु पोषक तत्व, मानव शरीर, इसके भाग औऱ प्रक्रियाएं, शरीर के विभिन्न हार्मोन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
भौतिकी के खंड में एक्स–रे, ऊर्जा, पदार्थ, प्रकाश, ध्वनि, अक्षय एवं गैर अक्षय ऊर्जा स्रोत और भौतिकी की अवधारणाओं के विभिन्न पहलुओं से प्रश्न पूछे जाते हैं.
रसायनशास्त्र, में उम्मीदवारों को अम्ल और क्षार, पीएच, एक्जोथर्मिक और एंडोथर्मिक प्रतिक्रियाएं, खनिज अयस्क, जीवाश्म ईंधन आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खंड में, उम्मीदवारों का फोकस दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर रखना चाहिए. सवाल कंप्यूटर और उसके विभिन्न अवधारणाओं और उनसे संबंधित प्रगति से भी पूछे जा सकते हैं. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी नवीनतम विकास के बारे में जानकारी रखने के लिए अखबार बेहतरीन स्रोत साबित हो सकते हैं.
इस पेपर में पर्यावरण खंड भी होता है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस विषय के महत्व को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण खंड को बहुत महत्व दिया गया है. इस खंड में पर्यावरण संबंधी समस्याओं और भूमि, जल और वायु संबंधि प्रदूषण, पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी, राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण संगठन आदि से सवाल पूछे जा सकते हैं. इस खंड की तैयारी के लिए अखबार और इंटरनेट सबसे अच्छे स्रोत हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation