-
भारत को शुरू से ही सोने की चिड़िया कहा गया है। इसके पीछे यहां बड़ी मात्रा में मौजूद धन-दौलत है। वहीं, ग्रोनिंगेन विश्वविद्यालय, नीदरलैंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब भारत में अकबर का शासन था। उस समय भारत की प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद आज के ज़माने में विकसित देश कहे जाने वाले फ़्रांस, जर्मनी, अमेरिका और जापान से भी अधिक थी. आइये इस लेख में जानते हैं कि मुगलों के समय भारत की आर्थिक दशा किस प्रकार की थी?
-
नोटों पर गांधी जी की तस्वीर से पहले सिर्फ अशोक स्तंभ की फोटो होती थी। हालांकि, समय के साथ बदलाव हुआ और नोटों का रंग और रूप दोनों ही बदला। एक RTI के जवाब में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया था, नोट के दाहिनी तरफ गांधी जी की तस्वीर को छापने की सिफारिश 13 जुलाई 1995 को RBI ने केंद्र सरकार को की थी. इसके बाद आरबीआई ने 1996 में नोटों में बदलाव का फैसला लिया और अशोक स्तंभ की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो का इस्तेमाल किया गया.
-
केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है। साधारण शब्दों में बजट (Budget), सरकार की एक वित्त वर्ष के दौरान होने वाली आय और व्यय का ब्यौरा होता है. केंद्र सरकार, बजट के माध्यम से देश को यह बताती है कि उसको किन मदों से आय प्राप्त होगी और वह किन मदों पर कितना खर्च करेगी? इस लेख में हम बजट की परिभाषा, उद्येश्यों और उसके प्रकारों का विवरण दे रहे हैं, जिसकी मदद से आप बजट को और भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
-
केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश हो गया है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। बजट बनाना एक लंबी प्रक्रिया है, जिसमें काफी गोपनीयता बरती जाती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बजट बनाने में बरती जाने वाली गोपनीयता, बनाने की प्रक्रिया और एक खास रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं।
-
Strategic Petroleum Reserves in India:-. भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है। भारत सरकार कच्चे तेल का ज्यादा से ज्यादा भंडारण भी करती है . आईये इस लेख में जानते हैं कि भारत के पास तेल को आयात करने की कितनी क्षमता है ?
-
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का लगभग 75% व्यापार अमेरिकी डॉलर की मदद से होता है? दुनिया भर के लगभग 33% क़र्ज़ अमेरिकी डॉलर में दिए जाते हैं और कुल डॉलर की संख्या के 60% का इस्तेमाल अमेरिका के बाहर होता है. इसलिए विदेशी बैंकों और देशों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डॉलर की ज़रूरत होती है. यही कारण है कि डॉलर को 'अंतरराष्ट्रीय व्यापार करेंसी' भी कहा जाता है.
-
सोना मूल्यवान वस्तु है। इसके मूल्यवान होने की वजह से आम आदमी तक इसकी पहुंच भी मुश्किल है। हालांकि, जितनी इसकी पहुंच मुश्किल है, उतना ही सोने को जमीन से निकालना भी मुश्किल होता है। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि सोने को कैसे निकाला जाता है और अंतिम रूप से इसे किस प्रकार तैयार किया जाता है।
-
हीरा (Diamond) रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्ध रूप होता है। इसमें बिल्कुल भी मिलावट नहीं होती है, आपको बता दें कि यदि हीरे को ओवन में 763 डिग्री सेल्सियस पर गरम किया जाए, तो यह जलकर कार्बन डाइ-आक्साइड बना लेता है और बिलकुल भी राख नहीं बचेगी । इस प्रकार हीरे 100% कार्बन से बनते हैं. तो आइये जानते हैं हीरा कैसे बनता है और इसे कैसे पहचाना जाता है.
-
भारत सरकार ने 1 जुलाई, 2017 से पूरे देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया था. इस लेख के माध्यम से जानें फर्जी GST बिल की जाँच कैसे करें.
-
क्राउडफंडिंग क्या है? क्राउडफंडिंग (Crowdfunding) व्यक्तिगत निवेशकों की एक बड़ी संख्या के सामूहिक प्रयासों के माध्यम से धन इकठ्ठा करने की एक विधि है. क्राउडफंडिंग मुख्य रूप से सोशल मीडिया और वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है. क्राउडफंडिंग के प्रकार और लाभों को जानने के लिए इस लेख को पढ़ें.
Jun 8, 2022
-
भारत सरकार ने मंगलवार को 16 जून से सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की घोषणा की. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि सोने पर लगा हॉलमार्क आखिर क्या दर्शाता है और यह क्यों अनिवार्य है.
Jun 17, 2021
-
'मनी लॉन्ड्रिंग' शब्द की उत्पत्ति संयुक्त राज्य अमेरिका में माफिया समूह से उत्पन्न हुई थी. माफिया समूहों ने जबरन वसूली, जुआ इत्यादि से भारी मात्रा में कमाई की और इस पैसे को वैध स्रोत (जैसे लाउन्डोमेट्स) के रूप में दिखाया. ज्ञातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 1980 के दशक में मनी लॉन्ड्रिंग एक चिंता का मामला बन गया था.
Mar 12, 2021
-
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने अपनी एक रिपोर्ट (Education at a Glance 2017) में दुनिया के उन देशों के बारे में बताया है जहाँ पर टीचर की सैलरी सबसे ज्यादा और सबसे कम है. सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देशों की सूची में प्रथम स्थान पर लक्ज़मबर्ग का नंबर आता है जहाँ पर एक हाई स्कूल के फ्रेशर टीचर की शुरूआती सैलरी लगभग $80,000 है जबकि सबसे अच्छा टीचर सबसे अधिक सैलरी $1,35,000 भी पाता है.
Dec 4, 2020
-
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नवंबर के मासिक बुलेटिन के अनुसार भारत तकनीकी रूप से मंदी में प्रवेश कर गया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दो तिमाहियों से GDP बढ़ने की जगह घटी है. तकनीकी मंदी क्या है? आखिर मंदी (Recession) और तकनीकी मंदी (Technical Recession) में क्या अंतर होता है? आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.
Dec 7, 2020
-
भारत में 58,000 से ज्यादा पेट्रोल पम्प हैं जिनमे 95% से ज्यादा सरकारी तेल कंपनियों, इंडियन आयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से सम्बंधित हैं l हम में से बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जो कि पेट्रोल पम्पों पर कभी न कभी ठगी के शिकार न हुए हों या फिर पेट्रोल पम्पों पर अपने सभी अधिकारों के बारे में जानते हों l
Nov 20, 2020