सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019-20 के लिए एडमिट कार्ड (Bihar Police Constable Admit Card) अपने ऑफिशियल वेबसाइट (csbc.bih.nic.in) पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. सेलेक्शन बोर्ड द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019-20 के लिए एडमिट कार्ड किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे.
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार के ऑफिशियल वेबसाइट (csbc.bih.nic.in) से अपने रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हाल में, सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने एडमिट कार्ड जारी एवं परीक्षा आयोजित होने की तिथि के बारे में सूचना प्रकाशित किया था.
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी (रविवार) एवं 20 जनवरी 2020 (सोमवार) को 2 शिफ्ट में किया जायेगा. पहली पारी पूर्वाहन 10 बजे से एवं दूसरी पारी अपराहन 2 बजे से शुरू होगा. परीक्षा का आयोजन 2 घन्टे के लिए किया जायेगा. उम्मीदवार को प्रथम पाली के लिए 9 बजे एवं द्वितीय पाली में आयोजित कांस्टेबल परीक्षा के लिए 1 बजे रिपोर्ट करना होगा.
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे जिसके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे. परीक्षा का स्तर 10+2 का होगा. परीक्षा के 100 प्रश्न जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स से होंगे. उम्मीदवार को इस परीक्षा में कम से कम 30% अंक लाने अनिवार्य हैं.
बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा नोटिस
उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ CSBC कांस्टेबल एडमिट कार्ड के साथ साथ एक आईडी प्रूफ भी अपने साथ लेकर आना चाहिए.
वैसे उम्मीदवार जो CSBC के ऑफिशियल वेबसाइट से किसी कारणवश बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं वे CSBC के कार्यालय से 6 से 7 जनवरी 2020 के बीच अपना डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
CSBC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस, स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन एवं बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन (BSISB) में 11880 कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु किया जा रहा है.
---
अन्य पुलिस भर्ती
बिहार पुलिस 1722 ड्राइवर कॉन्सटेबल भर्ती; अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2019
बिहार पुलिस SI भर्ती 2019: 212 इनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए करें अप्लाई
राजस्थान पुलिस भर्ती 2019: 5000 कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू @police.rajasthan.gov.in
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल भर्ती 2020: 649 पद
असम पुलिस भर्ती 2020, 6662 कॉन्सटेबल पद
आर्मी भर्ती रैली 2020: ऑनलाइन आवेदन @joinindianarmy.nic.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation