गवर्नमेंट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नारायणपुर, छत्तीसगढ़ ने विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण देने हेतु गेस्ट लेक्चरर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 29 जनवरी 2018 सायं 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
क्रमांक/ प्राचार्य/स्था./म.औ.प्र.सं./2018 नारायणपुर, दिनांक /जनवरी/2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2018 सायं 5.00 बजे तक
पद रिक्ति विवरण:
• मैकेनिक डीजल: 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• मैकेनिक डीजल: मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा (10वी मैथ्स व साइंस विषय के साथ) उत्तीर्ण होना चाहिए.
• मान्यता प्राप्त विवि /बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग /आटोमोबाइल मे डिग्री/ डिप्लोमा या नेशनल काउंसिल फोर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से आईटीआई या NAC उर्तीर्ण होना चाहिए.
• लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंसधारी होना चाहिए.
• संबंधित व्यवसाय मे व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए.
शैक्षणिक अनुभव:
शैक्षणिक अनुभव के अंक भी अंतिम सूची में जोड़े जाएंगे. जिसके तहत 2 अंक प्रतिवर्ष की दर अधिकतम 10 अंक के दिए जाएंगे. अनुभव शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था का मान्य किया जायेगा. ऐसे निजी संस्थाओं का अनुभव भी मान्य किया जाएगा जो अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत आते है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन एकेडेमिक और तकनीकी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवश्यक प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की छायाप्रतियां स्व-प्रमाणित प्रति 29 जनवरी 2018 तक पंजीकृत डाक/स्पीट पोस्ट से कार्यालय, प्राचार्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छ.ग.) के पते पर भेज सकते हैं. या उम्मीदवार कार्यालय में कार्यालय अवधि में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation