जानिए कैसा हो सकता है JEE Main 2018 की परीक्षा का लेवल

Jan 16, 2018, 15:47 IST

इस लेख में छात्र JEE Main 2017 की परीक्षा के विश्लेषण (Analysis) और समीक्षा (Review) के बारे में पढ़ेंगे. इसकी सहायता से स्टूडेंट्स आने वाली JEE Main 2018 की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की  कठिनाई के स्तर के बारे में अनुमान लगा कर परीक्षा में अच्छी रैंक ला सकते हैं.

JEE Main 2017: Paper Analysis and Review
JEE Main 2017: Paper Analysis and Review

वर्ष 2017 में JEE Main की ऑफलाइन परीक्षा 2 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 8 एवं 9 अप्रैल को हुई थी. इस परीक्षा में 10 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. दोनों ही परीक्षाओं में 90 प्रश्न थे और जिसको पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय मिला था. इस परीक्षा में विद्यार्थी अधिकतम 360 मार्क्स ला सकते थे.

यह परीक्षा 3 भागों में विभाजित थी जो क्रमशः Physics, Chemistry and Mathematics हैं. परीक्षा की  मार्किंग स्कीम को समझने के लिए छात्र नीचे दी गयी टेबल को रेफ़र कर सकते हैं.

IIT JEE में सफलता पाने के लिए Coaching से अधिक महत्वपूर्ण है Self Study, जानिए क्यों?

JEE Main 2017 Analysis

परीक्षा में तीनों विषयों में से 30-30 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न को सही करने पर छात्र को 4 मार्क्स मिलते, किंतु अगर छात्र किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत देते तो उनके टोटल स्कोर में से उनका 1 मार्क कम हो जाता. अगर छात्र किसी प्रश्न को एटेम्पट नहीं करते तो उनके टोटल स्कोर पर कोई फर्क नहीं पड़ता.  

JEE Main 2017 के Physics और Chemistry विषय में पूछे गए प्रश्नों की प्रकृति:

आसान और सीधे प्रश्न:

अधिकतर स्टूडेंट्स के अनुसार इन दोनों ही विषयों में पूछे गए प्रश्नों की कठिनाई का स्तर बहुत ही कम था. ज़्यादातर प्रश्न बड़े ही सरल और कक्षा 12वीं की NCERT की किताबों में दिये गए concepts पर आधारित थे. 

कुल मिलकर संतुलित भाग:

अधिकतर स्टूडेंट्स इन दोनों विषयों से खुश थे  और उन्होंने आसानी से इन्हें समय पर समाप्त कर लिए था.

JEE Main 2017 के Mathematics विषय में पूछे गए प्रश्नों की प्रकृति:

लम्बे और ट्रिकी (Tricky) प्रश्न:

अधिकतर स्टूडेंट्स ने Mathematics विषय में पूछे गए प्रश्नों को लम्बा और गणनात्मक (Calculative) पाया था. एक छात्रा ने बताया कि उसने अपनी कक्षा 12वीं की Mathematics की परीक्षा में  बहुत अच्छा स्कोर किया था, किंतु इसके बावजूद वह JEE Main 2017 के Mathematics विषय में 30 प्रश्नों में से केवल 15 प्रश्न ही एटेम्पट कर पायी.

Mathematics विषय कुल मिला कर कठिन और टाइम टेकिंग था. इस विषय ने छात्रों  का बहुत समय बर्बाद किया था.

Engineering Entrance Exams में Mathematics Section में पूरे Number लाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

निष्कर्ष:

इस वर्ष JEE Main की ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल और ऑनलाइन परीक्षा 15 एवं 16 अप्रैल को होनी है. जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वह  सभी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई के स्तर को ले कर बहुत चिंतित हैं. छात्र इस लेख को पढ़कर अनुमान लगा सकते हैं कि परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के लिए उन्हें कैसे तैयारी करनी है और कैसे पेपर एटेम्पट करना हैं. पिछले वर्ष के अनुसार स्टूडेंट्स को सबसे पहले Physics और Chemistry विषय को एटेम्पट करना चाहिए क्योंकि इसमें पूछे गए प्रश्न आसान और सीधे NCERT की किताबों पर based होते हैं. और उन्हें अंतिम में Mathematics विषय के प्रश्नों को सोल्व करना चाहिए. जिससे उनका समय बर्बाद नहीं होगा और वे JEE Main 2018 परीक्षा में अच्छी रैंक लाने में सफल हो सकेंगे.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News