भारतीय रेलवे एक ऐसा विभाग है जिसमें इंजीनियरिंग मेडिकल डिग्रीधारियों से लेकर आठवीं दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए भी जॉब आप्शन उपलब्ध है. इण्डियन रेलवे हमारे देश का सबसे बड़ा यातायात का जरिया है इसलिए इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे एम्प्लोई की जरुरत पड़ती है. भारतीय रेलवे की शाखाएँ पूरे देश में फैली हुई हैं और इस प्रकार यह स्वतः हीं इंडिया का सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता संगठन बन जाता है. भारतीय रेलवे (आरआरबी) समय समय पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमिन्त्रित करते रहते हैं. तो आइए दोस्तों आज हम जानते हैं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रेलवे में अलग अलग पदों के लिए विस्तृत जानकारी. तो सबसे पहले भारतीय रेलवे के अन्तर्गत आने वाले जॉब्स के लिए विभिन्न पदों को हम चार कैटेगरियों में बाँट कर समझते हैं.
भारतीय रेलवे के ग्रुप ए और ग्रुप बी के जॉब्स ऑफिसर ग्रेड के अन्तर्गत आते हैं जिसके लिए कैंडिडेट्स की भर्ती सिविल सर्विस एक्जामिनेशन / इंजीनियरिंग सर्विस एक्जामिनेशन / कंबाईंड मेडिकल एक्जामिनेशन आदि के माध्यम से की जाती है . ये एक्जामिनेशंस यूपीएससी द्वारा कंडक्ट की जाती है. और अब जानते हैं कि रेलवे के ग्रुप ए और ग्रुप बी के विभिन्न पदों के लिए क्या होती है शैक्षणिक योग्यताएं.
ग्रुप ए जॉब्स -
भारतीय रेलवे के ग्रुप ए के जॉब्स के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेबल की डिग्री होना आवश्यक है. ग्रुप ए के कुछ पद निम्नलिखित हैं -
जॉइंट जेनरल मैनेजर -
शैक्षणिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री (इलेक्ट्रॉनिकस / इलेक्ट्रिकल /पॉवर सिस्टम /इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स /इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन / टेली कम्युनिकेशन ) अथवा इसके समकक्ष डिग्री.
लीगल ऑफिसर -
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ डिग्री.
---
मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज
- महिला दिवस पर देखें कहां-कहां हो रही है भर्ती जो हैं महिला उम्मीदवारों के लिए है बेस्ट
- SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का अधिसूचना जारी
- UPPSC टीचर रिक्रूटमेंट 2018: 10768 एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती अधिसूचना
- अलर्ट: रेलवे 62907 ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट्स
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- बड़ा मौका: रेलवे में 17849 असिस्टेंट लोको पायलट और 9170 टेक्नीशियन भर्ती
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- रेलवे विभाग में होगी बम्पर भर्ती: 3000 प्लस टीसी और 1000 गार्ड के होंगे पद
- कंप्यूटर की 400 रिक्तियां: अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कर रहा है भर्ती
- झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन
- 447 कांस्टेबल की वेकेंसी के लिए 10वीं पास के लिए मौका
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर हो रही है बम्पर बहाली
- राजस्व विभाग में क्लास IV (प्रोसेस सर्वर और चौकीदार) 64 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
- 5000+जॉब्स: 10वीं,12वीं पास के लिए यहाँ हो रही भर्तियाँ
- एयर इंडिया में 500 केबिन-क्रू पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, आयु सीमा 35 वर्ष
- इंडिया पोस्ट में 245 पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
- 1302 सूचना सहायक की सरकारी नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरशन में 2779 वेकेंसी, 3 घन्टे की लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
- जूनियर लाइनमैन की 2553 सरकारी नौकरियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका
- सब इंस्पेक्टर के 164 पदों के लिए यहाँ निकली है वेकेंसी, करें अप्लाई
डिप्टी जेनरल मैनेजर -
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री.
असिस्टेंट सेक्युरिटी ऑफिसर -
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम स्नातक / इंजीनियरिंग डिप्लोमा.
हाउस सर्जन -
शैक्षणिक योग्यता - रेलवे में इस पोस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस, एमएस /एमडी /पीजी डिप्लोमा अनिवार्य है इसी के साथ साथ में 8 से 10 वर्ष का कार्यानुभव.
साईट इंजीनियर -
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक/बीई.
फिजियोथेरेपिस्ट -
शैक्षणिक योग्यता - फिजियोथेरेपिस्ट का काम मरीज़ के शरीर के चोटिल या अक्षम हो चुके ऑरगेन्स को दोबारा ठीक करना तथा गति प्रदान करना है. रोगी के क्षतिग्रस्त मांसपेशियों, जोड़ों, नसों और हड्डियों को ये फिजियोथेरेपिस्ट मसाज, एक्सरसाईज अथवा इलेक्ट्रिकल एजेंट्स आदि के जरिए हीट, रेडिएशन वगैरह देकर ठीक कर देते हैं.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता - इसके लिए 4 वर्षीय बैचलर कोर्स इन फिजियोथेरेपी (बीपीटी ) करना अनिवार्य है. इसी के साथ इसमें 6 महीने की इन्टर्नशिप भी होती है.
चयन या भर्ती प्रक्रिया -
उपरोक्त अलग अलग पदों के लिए अलग अलग चयन प्रक्रियाएँ सुनिश्चित की गई है जो लिखित परीक्षा , कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, टाइपिंग क्षमता, योग्यता, पर्सनल साक्षात्कार, कार्यानुभव तथा अन्य आधार पर रेलवे द्वारा तय मानदण्डों व निर्णयों के मुताबिक किया जाता है.
ग्रुप बी जॉब्स -
रेलवे के ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए कोई स्पेशल परीक्षा नहीं होती है बल्कि आमतौर पर ग्रुप सी में काम करने वाले एम्प्लोय को हीं प्रोमोशन के बाद इन पदों पर बिठाया जाता है.
ग्रुप सी और ग्रुप डी -
भारतीय रेलवे के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पद नॉन गजेटेड सब ऑर्डिनेट पदों के अन्तर्गत आते हैं जिसके लिए भर्ती की प्रक्रिया 19 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की ओर से पूरे वर्ष भर चलती रहती है. रेलवे के ग्रुप सी और ग्रुप डी के जॉब्स के अन्तर्गत वाणिज्यिक अपरेंटिस (सीए), एएसएम / ट्रेनी गार्ड / माल गार्ड - इन सभी पदों के लिए स्नातक स्तर की पढाई और आयु सीमा 18 से 30 के बीच होनी चाहिए. जूनियर अकाउंटेंट सह टाईपिस्ट, सीनियर क्लर्क सह टाईपिस्ट तथा सीनियर टाइम कीपर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 % अंकों के साथ मैट्रिक / टाईपिंग दक्षता. कम्प्यूटर पर अंग्रेजी / हिन्दी टाइपिंग में दक्षता आवश्यक है. इन सबके अलावा ग्रुप सी और ग्रुप डी के अन्तर्गत सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अपरेंटिस, स्टेनोग्राफर, गार्ड्स, क्लर्क, कैटरिंग मैनेजर हेल्पर, ट्रौलीमैन, ट्रैकमैन, खलासी, इत्यादि के पद भी पद आते हैं.
शैक्षणिक योग्यता -
शैक्षणिक योग्यता - भारतीय रेलवे के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं/ आईटीआई / 12 वीं/ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया - रेलवे के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है . इस परीक्षा में इंग्लिश, हिंदी, जेनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग आदि से जुड़े ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं .
ग्रुप सी और डी के कुछ पद एवं उसके लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -
पद का नाम - असिस्टेंट लोको पायलट
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10 वीं पास. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
पद का नाम - असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम स्नातक डिग्री.
पद का नाम - गुड्स गार्ड्स
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम स्नातक डिग्री.
पद का नाम - कोमर्शिअल क्लर्क
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10 वीं पास.
चयन या भर्ती प्रक्रिया -
इन पदों के लिए चयन प्रक्रियाएँ लिखित परीक्षा , कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, टाइपिंग क्षमता, योग्यता, पर्सनल साक्षात्कार, कार्यानुभव तथा अन्य आधार पर रेलवे द्वारा तय मानदण्डों व निर्णयों के मुताबिक किया जाता है.
रेलवे सांस्कृतिक कोटा -
शैक्षणिक योग्यता -
इसके अलावा रेलवे के सांस्कृतिक कोटा के अन्तर्गत आने वाले पदों के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कम से कम दसवीं पास है.
रेलवे स्कूल टीचर -
रेलवे स्कूल टीचर के विभिन्न पदों लिए शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया -
रेलवे के अन्तर्गत कार्यरत 350 स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी टीचर, फिजिकल एजूकेशन इंस्ट्रक्टर, लाईब्रेरियन, क्रमंड टीचर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है जिसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड / टीईटी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation