अक्सर बहुत सारे छात्र जो पुरे साल कुछ नही पढ़ते है और जब एग्जाम करीब आता है तो तरह-तरह के तरीके खोजने लगते हैं जिससे कि वह परीक्षा में किसी तरह से पास हो जाएं. इस लेख में हम आज एक ऐसे ही प्रश्न के बारे में बात करेंगे और उसका पूरी तरीके से हल भी बताएँगे. आइये देखते हैं कि प्रश्न क्या है.
प्रश्न: मैं कक्षा 12वीं का छात्र हूँ, स्वास्थ्य समस्या के कारण मैं पूरे वर्ष ठीक से पढ़ाई नहीं कर सका। लेकिन अब फाइनल एग्जाम शुरू होने वाले हैं जिस कारण मैं बहुत चिंतित हूँ. क्या आप मुझे कोई सुझाव दे सकते हैं कि मुझे रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए ताकि मैं इस विषय में पास हो सकूँ?
उत्तर : रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें आप कम मेहनत करके भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. CBSE कक्षा 12 के रसायन विज्ञान में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने के लिए छात्रों को थ्योरी में 23 मार्क्स लाने होते हैं यह लेख उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अपने रसायन विज्ञान की परीक्षा की तैयारी उतने अच्छे तरीके से नही किया जैसी करनी चाहिए थी.
बोर्ड एग्जाम जीवन का एक हिस्सा है, जीवन नहीं: तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें
अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें और कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान परीक्षा 2018 में अच्छे अंक लाएं :
. सबसे पहले भौतिक रसायन से शुरुआत करें, यहाँ आपको कुछ महत्वपूर्ण चैप्टर्स के नुमेरिकल की प्रैक्टिस करनी होगी, जैसे की- सॉलिड स्टेट(Solid State) एंड विलयन (Solution) आदि तथा इसके साथ आपको भौतिक रसायन अध्यायों की महत्वपूर्ण परिभाषाएं भी याद करनी होंगी.
. अकार्बनिक रसायन विज्ञान के अध्याय पी-ब्लॉक तत्व और डी-ब्लॉक तत्व से एक साथ 13 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. जितना हो सके प्रश्नों और उदाहरणों को समझने की कोशिश करें, विशेष रूप से 'कारण बताएं...' इस तरह के प्रश्न इस अध्याय से ज़रूर पूछे जाते है. साथ ही साथ इस अध्याय से जुड़े पिछले साल के सभी प्रश्नों को भी एक बार ज़रूर प्रैक्टिस कर लें.
. अब अगर हम बात करें कार्बनिक रसायन की तो इसमें आप अपने अनुसार कोई भी अध्याय चुन लें जिसे आपको समझने में आसानी हो तथा इसे अच्छी तरह तैयार कर लें. साथ ही साथ आपको सभी समीकरण तथा अभिक्रियाओं के नाम अच्छी तरह याद करना होगा तथा गतवर्ष के प्रश्न पत्रों से रासायनिक रूपांतरण की भी अच्छी तरह प्रैक्टिस कर लें. खास तौर पर Name Reactions को अच्छी तरीके से पढ़ें जिससे आपके कुछ मार्क्स पक्के हिजाएंगे.
. यदि इन अध्यायों को सही तरीके से तैयार करने के बाद भी आपके पास समय बच रहा है तो रसायन विज्ञान में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण अध्याय हैं जिनको आप पढ़ सकते हैं जैसे की- Bimolecules, Polymers and Chemistry in Everyday life क्यूंकि इन अध्यायों से 10 अंक मुल्यांक वाले सीधे प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं.
अंत में एक महत्वपूर्ण सुझाव यह है कि आपने जो भी पढ़ा है उसे अच्छी तरह से रीवाइज़ ज़रूर करें. आशा करते हैं कि यदि आपने इन सुझाओं के अनुसार अपना रसायन विज्ञान का पेपर तैयार कर लिया तो आसानी से आप इस विषय में पासिंग मार्क्स प्राप्त कर सकतें हैं. अच्छी तरह तैयारी करें और जितना हो सके प्रैक्टिस करें.
शुभकामनायें!!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation