रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, तिरुवंतपुरम ने भारतीय नागरिकों से (सिर्फ भूतपूर्व सैनिक-पुरुष) से केरल राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप मे सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारुप पर 1 अगस्त 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) भारत का केंद्रीय बैंकिंग संस्थान है. इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को ब्रिटिश काल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट,1934 के अंर्तगत की गई थी.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2014
पदों का विवरण
- पद का नाम: सिक्योरिटी गार्ड
- कुल पद: 10 पद
पे स्केल: 15679/ प्रतिमाह
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए.
भूतपूर्व सैनिकों के पास आर्मी क्लास 1 सार्टिफिकेट होना चाहिए. 15 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सैनिकों को ‘स्नातक’ माना जाएगा.
आयु सीमा
- अभ्यर्थी की आयु 1 जून 2014 को 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
- आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
- अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारुप पर अपने आवेदन भेज सकते हैं, जिसे बैंक की बेबसाइट www.rbi.org से डाउनलोड किया जा सकता हैं.
- अभ्यर्थी पूर्ण रुप से भरे हुए आवेदन पत्र, सभी संबंधित प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ 1 अगस्त 2014 तक निम्न पते पर भेज दें-
- रीजनल डायरेक्टर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, ह्वयूमन रिर्सोसेज, रिक्रूटमेंट सेक्शन, बेकरी जंक्शन, तिरुवंतपुरम- 695033
- आवेदन फॉर्म के उपर............................ के लिए आवेदन लिखना न भूलें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation