भारतीय स्टेट बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक समूह में भर्ती के लिए 52 विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए अर्हित उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 25 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारत की भारतीय स्टेट बैंक एक बहुराष्ट्रीय बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है. वर्तमान में इसकी 14,119 शाखाएँ हैं जिसमें वैश्विक बाजार को कवर करती इसकी 37 देशों में फैली 173 विदेशी कार्यालय हैं. यह भारत की अग्रणी बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 09 सितंबर 2014
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2014
परीक्षा की तिथि: 17 अक्टूबर 2014
पदों का विवरण
पदों के नाम
मुख्य प्रबंधक(आर्थिक): 01 पद
प्रबंधक(आर्थिक): 01 पद
उप प्रबंधक(आर्थिक): 01 पद
सहायक महा प्रबंधक(जोखिम विश्लेषक): 01 पद
मुख्य प्रबंधक(जोखिम विश्लेषक): 01 पद
मुख्य प्रबंधक(कंपनी सैक्रेटरी): 01 पद
स्थायी अंशकालिक चिकित्सा पदाधिकारी-1: 46 पद
कुल पद: 52
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
मुख्य प्रबंधक(आर्थिक): अर्थशास्त्र में परास्नातक
प्रबंधक(आर्थिक): अर्थशास्त्र में परास्नातक
उप प्रबंधक(आर्थिक): अर्थशास्त्र में परास्नातक
सहायक महा प्रबंधक(जोखिम विश्लेषक): सांख्यिकी अथवा एमबीए/एमएमएस/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीबीएम में परास्नातक
मुख्य प्रबंधक(जोखिम विश्लेषक): सांख्यिकी अथवा एमबीए/एमएमएस/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीबीएम में परास्नातक
मुख्य प्रबंधक(कंपनी सैक्रेटरी:) स्नातक की डिग्री और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सैक्रेटरीज ऑफ इंडिया का असोसिएट सदस्यता होनी चाहिए
स्थायी अंशकालिक चिकित्सा पदाधिकारी-1: एमबीबीएस डिग्री
अधिकतम आयु सीमा
मुख्य प्रबंधक(आर्थिक): 30 वर्ष
प्रबंधक(आर्थिक): 27 वर्ष
उप प्रबंधक(आर्थिक): 25 वर्ष
सहायक महा प्रबंधक(जोखिम विश्लेषक): 40 वर्ष
मुख्य प्रबंधक(जोखिम विश्लेषक): 35 वर्ष
मुख्य प्रबंधक(कंपनी सैक्रेटरी): 45 वर्ष
स्थायी अंशकालिक चिकित्सा पदाधिकारी-1: 35 वर्ष
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए केवल 100 रूपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देय होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वैबसाइट www.statebankofindia.com और www.sbi.co.in पर जाकर 25 सितंबर 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
किसी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation