क्रिकेट में विकेट की हैट्रिक किसे कहते हैं? (What is hat trick of Wickets in cricket)
क्रिकेट में विकेट की हैट्रिक तब कही जाती है; जब कोई गेंदबाज लगातार 3 गेंदों पर तीन विकेट लेता है या तीन अलग-अलग गेंदों पर तीन अलग-अलग बल्लेबाजों को आउट करता है.
टी-20 मैचों में हैट्रिक लेना थोडा कठिन माना जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में बॉलर को केवल 24 बॉल्स फेंकने को मिलतीं हैं. वन डे इंटरनेशनल (वनडे) में हैट्रिक लेना टी-20 मैचों की तुलना में आसान हॉट हैं क्योंकि बॉलर के पास 60 बॉल्स होतीं हैं.
वन डे इंटरनेशनल (ODI) अब तक 49 बार विकेटों की हैट्रिक ली जा चुकी है. वनडे इतिहास की पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जलालुद्दीन के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था.
अब तक 4 भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. कुलदीप यादव नवीनतम भारतीय हैं जिन्होंने आईसीसी विश्व कप 2019 में हैट्रिक ली है. हालाँकि भारत की ओर से पहली वनडे हैट्रिक लेने का कारनामा चेतन शर्मा ने किया था.
नोट: अगर टीमों के हिसाब से देखा जाये तो सबसे अधिक वनडे हैट्रिक विकेट लेने का रिकार्ड्स श्रीलंका के खिलाडियों के नाम है जिन्होंने 9 हैट्रिक ली है इसके बाद 8 पाकिस्तान के खिलाडियों ने और 6 हैट्रिक विकेट ऑस्ट्रेलियाई द्वारा ली गयी है.
आइये अब वनडे क्रिकेट के हैट्रिक लेने वाले सभी खिलाडियों के नाम जानते हैं;
वनडे क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. चेतन शर्मा (भारत)
Image source: ABP News
वर्ष: 1987
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ एवं इवान चैटफील्ड
नोट: चेतन शर्मा वनडे क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे.
2. कपिलदेव (भारत)
Image source: India Today
वर्ष: 1991
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: रोशन महानामा, रमेश रत्नायके एवं सनथ जयसूर्या
3. कुलदीप यादव (भारत)
Image source: Jan Prahari Express
वर्ष: 2017
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: मैथ्यू वेड, एस्टन एगर एवं पैट कमिंस
4. मुहम्मद शमी
वर्ष: 2019 (विश्व कप)
विपक्षी टीम: अफगानिस्तान
विकेट: मोहम्मद नबी, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान
5. कुलदीप यादव
वर्ष: 2019
विरोधी टीम: वेस्टइंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: शाई होप, जेसन होल्डर, अल्जाररी जोसेफ
वनडे क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले दुनिया के अन्य खिलाड़ियों की सूची
1. जलालुद्दीन (पाकिस्तान)
वर्ष: 1982
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: रोडनी मार्श, ब्रूस याडली एवं ज्योफ लॉसन
नोट: जलालुद्दीन वनडे क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे.
2. ब्रूस रीड (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ष: 1986
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: ब्रूस ब्लेयर, इर्विन मैकस्वेनी एवं स्टुअर्ट गिलेस्पी
3. वसीम अकरम (पाकिस्तान)
वर्ष: 1989
विरोधी टीम: वेस्टइंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: जेफ्री दुजोन, मैल्कम मार्शल एवं कर्टनी एम्ब्रोज
4. वसीम अकरम (पाकिस्तान)
वर्ष: 1990
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: मर्व ह्यूज, कार्ल रैकमैन एवं टेरी अल्डरमैन
5. आकिब जावेद (पाकिस्तान)
वर्ष: 1991
विरोधी टीम: भारत
आउट होने वाले खिलाड़ी: रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरूद्दीन एवं सचिन तेंदुलकर
नोट: आकिब जावेद के नाम वनडे में सबसे कम उम्र में हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
6. डैनी मॉरिसन (न्यूजीलैंड)
वर्ष: 1994
विरोधी टीम: भारत
आउट होने वाले खिलाड़ी: कपिलदेव, सलिल अंकोला एवं नयन मोंगिया
7. वकार युनुस (पाकिस्तान)
वर्ष: 1994
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: क्रिस हैरिस, क्रिस प्रिंगल एवं रिचर्ड डी ग्रोइन
8. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)
Image source: Sportskeeda.com
वर्ष: 1996
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: ग्रांट फ्लावर, जॉन रेनी एवं एंडी व्हिटल
एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता गया है
9. एडो ब्रांडीज (जिम्बाब्वे)
वर्ष: 1997
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: निक नाइट, जॉन क्राउले एवं नासिर हुसैन
10. एंथनी स्टुअर्ट (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ष: 1997
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: एजाज अहमद, मोहम्मद वसीम एवं मोईन खान
11. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)
वर्ष: 1999
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: हेनरी ओलंगा, एडम हकल एवं पॉमी म्वांग्बा
12. चमिंडा वास (श्रीलंका)
वर्ष: 2001
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: स्टुअर्ट कार्लाइल, क्रेग विशार्ट एवं ततेंदा ताइबू
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
13. मोहम्मद सामी (पाकिस्तान)
वर्ष: 2002
विरोधी टीम: वेस्टइंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: रिडले जैकब्स, कोरी कोलीमोर एवं कैमरून कफी
14. चमिंडा वास (श्रीलंका)
Image source: crickethighlights.com
वर्ष: 2003
विरोधी टीम: बांग्लादेश
आउट होने वाले खिलाड़ी: हन्नान सरकार, मोहम्मद अशरफुल एवं एहसान उल हक
15. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ष: 2003
विरोधी टीम: केन्या
आउट होने वाले खिलाड़ी: केनेडी ओटिनो, ब्रिजल पटेल एवं डेविड ओबुया
16. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
वर्ष: 2003
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: अब्दुर रज्जाक, शोएब अख्तर एवं मोहम्मद सामी
17. स्टीव हार्मिसन (इंग्लैंड)
वर्ष: 2004
विरोधी टीम: भारत
आउट होने वाले खिलाड़ी: मोहम्मद कैफ, लक्ष्मीपति बालाजी एवं आशीष नेहरा
18. चार्ल्स लेंगवेल्ट (दक्षिण अफ्रीका)
वर्ष: 2005
विरोधी टीम: वेस्टइंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: इयान ब्रेडशॉ, डेरेन पॉवेल एवं कैमरून कफी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी
19. शहादत हुसैन (बांग्लादेश)
वर्ष: 2006
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: तफाव्जा मुफम्बिसी, एल्टन चिगम्बुरा एवं प्रॉस्पर उत्सैया
20. जेरोन टेलर (वेस्टइंडीज)
वर्ष: 2006
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: माइक हसी, ब्रेट ली एवं ब्रेड हॉग
21. शेन बांड (न्यूजीलैंड)
Image source: YouTube
वर्ष: 2007
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: कैमरन वाइट, एंड्रयू साइमंड्स एवं नाथन ब्रेकन
22. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
वर्ष: 2007
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: शान पोलक, एंड्रयु हॉल, जैक कैलिस एवं मखाया नतीनी
नोट: लसिथ मलिंगा ने इस मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे.
23. एंड्रयु फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
वर्ष: 2009
विरोधी टीम: वेस्टइंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल एवं सुलेमान बेन
24. परविज महरूफ (श्रीलंका)
वर्ष: 2010
विरोधी टीम: भारत
आउट होने वाले खिलाड़ी: रवीन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार एवं जहीर खान
25. अब्दुर रज्जाक (बांग्लादेश)
वर्ष: 2010
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: प्रॉस्पर उत्सैया, रेमंड प्राइस एवं क्रिस मोफू
26. केमर रोच (वेस्टइंडीज)
वर्ष: 2011
विरोधी टीम: नीदरलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: पीटर सीलार, बर्नाड लूट्स एवं बर्नाड वेस्टडिक
27. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
Image source: The Indian Express
वर्ष: 2011
विरोधी टीम: केन्या
आउट होने वाले खिलाड़ी: तन्मय मिश्रा, पीटर ओंगोंडो एवं शेम नोचे
क्रिकेट मैचों में गेंदबाजों की गति को कैसे मापा जाता है
28. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
वर्ष: 2011
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: मिशेल जॉनसन, जॉन हेस्टिंग्स एवं जेवियर डोहर्टी
29. डेनियल क्रिस्टन (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ष: 2012
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: तिसरा परेरा, सचित्र सेनानायके एवं नुवान कुलशेखरा
30. तिसरा परेरा (श्रीलंका)
वर्ष: 2012
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: युनुस खान, शाहिद आफरीदी एवं सरफराज अहमद
31. क्लाइंट मैक्के (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ष: 2013
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट एवं जो रूट
32. रूबेल हुसैन (बांग्लादेश)
वर्ष: 2013
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैकुलम एवं जेम्स निशाम
33. प्रॉस्पर उत्सैया (जिम्बाब्वे)
वर्ष: 2014
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: क्विंटन डी कॉक, रिली रोस्सोव एवं डेविड मिलर
34. तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश)
वर्ष: 2014
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: तेंदई चतारा, तिनाशे पैनीअंगारा एवं जॉन न्युम्बू
35. स्टीवन फिन (इंग्लैंड)
वर्ष: 2015
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: ब्रेड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल एवं मिशेल जॉनसन
36. जे. पी. डूमनी (दक्षिण अफ्रीका)
वर्ष: 2015
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: एंजलो मैथ्यूज, नुवान कुलशेखरा एवं थरेंदु कौशल
37. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
Image source: IOL
वर्ष: 2015
विरोधी टीम: बांग्लादेश
आउट होने वाले खिलाड़ी: तमीम इकबाल, लिट्टन दास एवं महमदुल्लाह
38. जेम्स फॉंकनर (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ष: 2016
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: कुशल परेरा, एंजलो मैथ्यूज एवं तिसरा परेरा
39. तस्कीन अहमद (बांग्लादेश)
वर्ष: 2017
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: असीला गुणारत्ने, सुरंगा लकमल एवं नुवान प्रदीप
40. हसारंगा डी सिल्वा (श्रीलंका)
वर्ष: 2017
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: मैल्कम वालर, डोनाल्ड तिरिपानो एवं तेंदई चतारा
नोट: हसारंगा डी सिल्वा ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है.
41. शेहान मदुशंका (श्रीलंका)
वर्ष: 2018
विपक्षी टीम: बांग्लादेश
विकेट: मशरफे मुर्तज़ा, रुबेल हुसैन , महमुदुल्लाह
42. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)
वर्ष: अक्टूबर 2018
विपक्षी टीम: ज़िम्बाब्वे
विकेट: सीन विलियम्स, पीटर मूर, ब्रैंडन मावुता
43. ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड)
वर्ष: नवंबर 2018
विपक्षी टीम: पाकिस्तान
विकेट: फखर ज़मान, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज
44. ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड)
वर्ष: जून 2019
विपक्षी टीम: ऑस्ट्रेलिया
विकेट: उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क , जेसन बेहरेनडॉर्फ
विकेट की हैट्रिक के कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स
1. पाकिस्तानी मोहम्मद सामी और वसीम अकरम एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में हैट्रिक हासिल ली है.
2. लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा (श्रीलंका दोनों) और ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे और ट्वेंटी 20 दोनों प्रारूपों में हैट्रिक ली है.
3. लसिथ मलिंगा लगातार गेंदों पर चार विकेट लेने वाला एकमात्र खिलाड़ी हैं.
4. चामिंडा वास (SL) एकमात्र गेंदबाज है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के किसी भी रूप की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक विकेट लिए हैं.
5. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन एकदिवसीय हैट्रिक ली हैं.
6. पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलेन मुश्ताक, श्रीलंका के चामिंडा वास, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और भारतीय कुलदीप यादव केवल पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में 2 हैट्रिक ली हैं.
तो ये थे उन सभी खिलाडियों के नाम जिन्होंने एक दिवसीय मैचों में हैट्रिक ली है. उम्मीद है कि जल्दी ही इस लिस्ट में और भी भारतीय खिलाडियों के नाम जुड़ जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation