देश-दुनिया में प्रत्येक कंपनी और ऑफिस की सफलता उसके कुशल प्रबंधन पर निर्भर करती है और संबद्ध ऑर्गेनाइजेशन के मैनेजर्स और टीम लीडर्स लगातार ऐसी नीतियां बनाते और लागू करते हैं जिनसे उनके कारोबार के लक्ष्य हासिल हो सकें. इसके लिए उन्हें अपनी टीम का पूरा सहयोग चाहिए और इन टीम लीडर्स के वर्किंग स्किल्स और क्वालिटीज़ का इनकी टीम की प्रोडक्टिविटी पर सीधा असर पड़ता है. दरअसल, एक अच्छे और प्रभावी टीम लीडर में कुछ ऐसी बेहतरीन क्वालिटीज़ होती हैं जो उनकी टीम के गोल्स हासिल करने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान देती हैं.
प्रभावी टीम लीडर अपनी टीम को पॉजिटिव बनाये रखता है, ताकि अपने बिजनेस टारगेट्स को लगातार प्राप्त कर सके. आप भी इस आर्टिकल को पढ़कर इन क्वालिटीज़ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और फिर, आप अपने ऑर्गेनाइजेशन के प्रभावी टीम लीडर बन सकते हैं.
प्रभावी टीम लीडर की प्रमुख क्वालिटीज़
अब हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक प्रभावी टीम लीडर के लिए जरुरी प्रमुख क्वालिटीज़ का विवरण पेश कर रहे हैं. इन क्वालिटीज़ को फ़ॉलो करके आप भी एक कुशल और प्रभावी टीम लीडर बन सकते हैं:
- अपने काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी
अगर एक मैनेजर या टीम लीडर अपने काम के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी रखता है तो उसकी टीम को इससे बहुत ज्यादा प्रेरणा मिलती है और उसकी बातों का भी पॉजिटिव असर उसकी पूरी टीम पर पड़ता है और वे उसकी सभी इंस्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करते हैं. टीम मेंबर्स को यह भी भरोसा होता है कि उनका टीम लीडर उनसे सच बोल रहा है.
- क्रिएटिविटी और इनोवेशन
हरेक कंपनी या ऑफिस के सारे स्टाफ और टीम लीडर्स के सामने अपने डेली वर्क को पूरा करते समय अनेक किस्म की चुनौतियां आती हैं. इसी तरह, अपनी कंपनी या दफ़्तर के बिजनेस टारगेट्स को भी लगातार हासिल करने के लिए क्रिएटिविटी और इनोवेशन की क्वालिटीज़ बहुत ही जरुरी हैं. निस्संदेह! किसी प्रभावी टीम लीडर के लिए तो ये क्वालिटीज़ अत्यावश्यक हैं. एक प्रभावी टीम लीडर सभी प्रॉब्लम्स के समाधान के लिए इनोवेटिव एप्रोच अपनाता है.
- सटीक निर्णय लेने की क्षमता
किसी भी टीम लीडर की निर्णय लेने की क्षमता का उसकी टीम की वर्क परफॉरमेंस पर सीधा असर पड़ता है. हरेक निर्णय के साथ कामयाबी या हानि/ रिस्क जुड़े होते हैं. इसलिए, एक प्रभावी लीडर को सटीक निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए. सही निर्णय लेने पर आप कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और अपनी कंपनी को निरंतर लाभ पहुंचा सकते हैं.
- प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स
21 वी सदीं में सभी कारोबारों और कामकाज में सफलता के लिए प्रभावी कम्युनिकेशन पर बहुत जोर दिया जा रहा है. सही कम्युनिकेशन स्किल्स इस ग्लोबलाइजेशन के दौर में कार्पोरेट जगत की बहुत बड़ी जरूरत बन चुके हैं. अगर आपको प्रोफेशनल जगत में सरवाइव करना है और एक कामयाब टीम लीडर के तौर पर अपनी पहचान कायम करनी है तो सही और प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स आपके लिए बहुत जरुरी हैं. प्रभावी टीम लीडर्स सॉफ्ट स्पोकन और गुड लिसनर्स होते हैं.
- निष्पक्ष और रिस्पेक्टफुल
टीम लीडर को अपने सभी टीम मेम्बर्स के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और सभी ऑफिस वर्क्स और प्रोजेक्ट्स को अपने स्किल्ड और टैलेंटेड मेम्बेर्स के बीच निष्पक्ष होकर बांटना चाहिए. जब कोई टीम लीडर अपनी टीम के सभी मेम्बर्स के साथ रिस्पेक्ट से पेश आते हैं और निष्पक्ष व्यवहार करता है तो उसकी टीम के सभी मेम्बर्स भी ऐसे लीडर को पूरी रिस्पेक्ट देने के साथ-साथ उस टीम लीडर की सभी इंस्ट्रक्शन्स को पूरी तरह फ़ॉलो करते हैं जिस वजह से उनके टीम टारगेट्स लगातार अचीव होते रहते हैं.
प्रभावी टीम लीडर की कुछ अन्य प्रमुख क्वालिटीज़
अब हम आपके लिए प्रभावी टीम लीडर की कुछ अन्य प्रमुख क्वालिटीज़ की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जैसेकि:
• कुशल वक्ता
• अपने वर्क एरिया में एक्सपर्ट
• फेयर और काइंड
• टीम के प्रति पूरा भरोसा और कॉन्फिडेंस रखने में कुशल
• ऑर्गेनाइजेशन स्किल्स में हो माहिर
• फ्रेंडली रिलेशन्स रखने में हो कुशल
• जिम्मेदार और कुशल मोटिवेटर
• प्रेशर और स्ट्रेस मैनेजमेंट में हो कुशल
• एक्सीलेंट वर्कर्स को दे रिवार्ड्स और एप्रिसियेशंस
• टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
कॉलेज में लीडरशिप स्किल्स सीखने से मिलते हैं पर्सनल लाइफ और करियर में भावी फायदे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation