IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए करंट अफेयर्स: 9 मई 2017

May 9, 2017, 18:24 IST

IAS प्रीलिम्स परीक्षा एक बहुत अप्रत्याशित परीक्षा है। पिछले 2 वर्षों में, IAS प्रीमिम्स में प्रश्नों की प्रवृत्ति करंट अफेयर्स की दिशा में और अधिक स्थानांतरित हो गयी है, इसलिए करंट अफेयर्स के आधार पर एमसीक्यूएस(MCQ ) का अभ्यास रोज़ किया जाना चाहिए। यहां, हम IAS प्रीमिम्स 2017 के लिए मई 2017 के हालिया घटनाओं के आधार पर करंट अफेयर्स क्विज प्रदान कर रहे हैं।

current affairs 9 May 2017

IAS प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में, मौजूदा मामलों पे आधारित एमसीक्यू सवालों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वर्तमान मामलों और राष्ट्र की आर्थिक और राजनीतिक ढांचे के मुद्दों पर IAS परीक्षा का केंद्रीय हिस्सा होता है।

IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए करंट अफेयर्स: 8 मई 2017

यहाँ पर हमने आईएएस की परीक्षा के हिसाब से महत्वपूर्ण प्रश्नों की क्विज़ बनायी है।

1. हाल ही में, बंदापानी चाय बागान ने एक सहकारी समाज का गठन किया है। जो सरकारी पंजीकरण के बाद अपना प्रबंधन खुद करेगी। निम्न में से सहकारी समाज के बारे में हमारे संविधान में कौन कौन सी बातों का जिक्र है:

1) 97वें संविधानिक संशोधन अधिनियम ने सहकारी समाज को संविधानिक दर्जा प्रदान किया

2) सहकारी समाज को बनाने का अधिकार एक मूल अधिकार है

3) सहकारी समाज का जिक्र यूनियन लिस्ट में किया गया है

निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?

a. केवल 1
b. 1 और 2
c. 1 और 3
d. 1, 2 और 3

उत्तर: b

व्याख्या:

97वां संविधान संशोधन की दिसम्बर, 2011 में लोक सभा एवं राज्य सभा द्वारा पारित किया गया, जिसे जनवरी 2013 में राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई, एवं अगले दिन भारत के राजपत्र में प्रकाशित हुआ और 15 फरवरी, 2013 से प्रभावी हो गया। इस संशोधन का उद्देश्य था संविधान के अनुच्छेद-19(1)(ग) के तहत् सहकारी समिति की मूलाधिकार बनाना और अनुच्छेद-43(ख) में शामिल करके समिति का प्रोत्साहन करना राज्य का उत्तरदायित्व बनाकर लोगों में सहकारी समिति के प्रति विश्वास बढ़ाना एवं राजनीतिक एवं नौकरशाही दुष्प्रभावों से इसे बचाना था।

याचिकाकर्ता ने कहा कि 97वां संविधान संशोधन की जरूरत नहीं है जैसाकि यह राज्य विधान के क्षेत्र का अतिक्रमण करता है और इस पर संवैधानिक शक्तियों को हस्तगत करता है। संविधान संशोधन अधिनियम की राज्य सूची पर विधान बनाने के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, जबकि प्रत्यक्ष रूप से ऐसा करना निषिद्ध है।

याचिकाकर्ताओं ने यह भी कहा कि 97वेवां संविधान संशोधन के मामले में अनुच्छेद-368(2) में उल्लिखित संविधान संशोधन प्रक्रिया का भी स्पष्ट उल्लंघन हुआ है।

संविधान के अनुच्छेद-368 के अनुसार, यदि संसद सातवीं अनुसूची में किसी सूची को हटाना या संशोधित करना चाहती है तो ऐसे संशोधन को कुल राज्यों के आधे राज्यों की विधान सभाओं द्वारा अनुमोदित होना आवश्यक है

IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए करंट अफेयर्स: 5 मई 2017

2. “मॉलिक्यूल डीजारिब”,जो हाल ही में सुर्ख़ियों में था, से सम्बंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिये।

a. यह खुद को एक प्रोटीन BCL2 से आबद्ध कर लेता है, जो कैंसर की कोशिकाओं की मौत को दबा देता है।
b. यह GSLV में ईंधन बढाने के लिए इस्तेमाल किआ जाता है।
c. यह नयी नयी विकसित हुयी ROTA विषाणु टीके में इस्तेमाल होता है।
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: a

व्याख्या:

कैंसर से निपटने में प्रोटीन बीसीएल-2 मददगार साबित होगा। यह तथ्य मंगलवार को डीजी कालेज में आयोजित कार्यशाला में उभरा।

बायोइनफारमैटिक्स उपकरण और अनुप्रयोग विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता आईआईटी के प्रोफेसर आर। शंकर रामाकृष्णन ने बताया कि कंप्यूटर की मदद से यह नतीजे निकले हैं कि प्रोटीन बीसीएल-2 कैंसर से निपटने में मददगार होगा। बीसीएल-2 प्रोटीन का समूह है इसलिए यह हर प्रकार के कैंसर से लड़ने में सहायक होगा। अभी लैब स्तर पर काम जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदूषित जल मानव के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। पेट की बीमारियों के साथ ही गंभीर रोग इससे हो रहे हैं।

3. दक्षिण एशियाई उपग्रह से सम्बंधित निम्न कथनों पे विचार कीजिये:

1) दक्षिण एशियाई उपग्रह एक जियोसिंक्रोनस संचार तथा मौसम विज्ञान से सम्बंधित है।

2) यह उपग्रह KU-बैंड का प्रसारण करता है।

3) यह रिमोट सेंसिंग तकनीकी से युक्त है।

उपरोक्त में कौन सा कथन सही है ?

a. केवल 1
b. 1 और 2
c. 2 और 3
d. 1, 2 और 3

उत्तर: d

व्याख्या:

दक्षिण एशिया के सात देशों के प्रमुखों ने शुक्रवार को भारत की ओर से अपने पड़ोसियों को 450 करोड़ रुपये के संचार उपग्रह के रूप में दिए गए उपहार की सर्वसम्मति से सराहना की तो इन देशों के बीच एक अभूतपूर्व अंतरिक्षीय संबंध की बानगी देखने को मिली।

अंतरिक्ष की दुनिया में इससे पहले का कोई उदाहरण नहीं है, जहां कोई मुफ्त क्षेत्रीय संचार उपग्रह इस तरह भेंट किया गया हो। यह भारत के विशाल हृदय को दिखाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रिय परियोजना के तौर पर प्रचारित दक्षिण एशिया उपग्रह (जीसैट-9) अब कक्षा में है। जोखिम भरा लेकिन बेहद आसान काम अब पूरा हो चुका है और निश्चित तौर पर इसरो ने इसे अंजाम दिया है।

लेकिन मुश्किल काम अब शुरू हो रहा है, जब सात सदस्य देशों को अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके ज़मीनी स्तर की अवसंरचना तैयार करनी है और उपग्रह से भेजी जाने वाली जानकारी के लिए सॉफ्टवेयर को तैयार रखना है। यह काम कहने को तो आसान है लेकिन इसे करना काफी मुश्किल है।

IAS प्रारंभिक परीक्षा 2017 के लिए करंट अफेयर्स: 24 अप्रैल 2017

4. स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 से सम्बंधित निम्न कथनों पर विचार करिए ?

1) शहरी विकास मंत्रालय ने शहरों की सफाई को मापने हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू किया है।

2) स्वच्छ सर्वेक्षण भातीय गुणवत्ता परिषत द्वारा चलाया जाता है।

3) इस सर्वेक्षण के अनुसार मैसूर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है ?

a. 1 और 3
b. 2 और 3
c. 1 और 2
d. 1, 2 और 3

उत्तर: c

व्याख्या:

देश में स्वच्छता के लिए बेहतर प्रयास करने वाले 500 शहरों के 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' में मध्यप्रदेश के आठ शहरों ने शीर्ष 25 शहरों की सूची में स्थान बनाया है। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, सागर, रीवा तथा पीथमपुर शामिल हैं। इनमें इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर व भोपाल का नम्बर दूसरा है। वहीं उत्तर प्रदेश का गोंडा शहर इस लिस्ट में सबसे नीचे है। शहरी विकास मंत्रालय ने यह सर्वे 434 राज्यों में किया है।
नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी से मार्च के मध्य किया गया था।

5. निम्न में से किस देश में ओकिनोशिमा या पुरुषों का द्वीप स्थित है ?

a. चीन
b. ताइवान
c. उत्तरी कोरिया
d. जापान

उत्तर : d

व्याख्या :

जापान में एक ऐसा टापू है जहां महिलाओं को जाने की इजाज़त नहीं है। इस टापू को यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है। असाही शिंबून अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित ओकिनोशिमा आइलैंड पर धार्मिक कारणों से केवल पुरुषों को जाने की अनुमति है। यहां तक कि जो लोग इस टापू पर जाते हैं उन्हें वहां से मुख्यभूमि पर कोई यादगार चीज़ लाने की भी इजाज़त नहीं है। अख़बार के अनुसार वहां से लौटनेवाले घास तक नहीं ला सकते। इस टापू को एक परामर्शदाता पैनल ने विश्व धरोहर स्थल बनाए जाने की अनुशंसा की है। इस पर अंतिम फ़ैसला यूनेस्को की बैठक में जुलाई महीने में होगा। टापू पर मुनाकाटा ताइशा ओकित्सुमिया श्राइन मौजूद है जहां समुद्र की देवी की पूजा की जाती है। ओकिनोशिमा में प्राचीन काल में जहाज़ों की सुरक्षा के लिए पूजा की जाती थी। जापान टाइम्स के मुताबिक चौथी और नवीं शताब्दी के बीच इस टापू पर कोरियाई प्रायद्वीप और चीन के बीच व्यापार विनमय होता था।

पुराने समय से चली आ रही धार्मिक पाबंदियां आज भी इस टापू पर मान्य हैं जिनमें महिलाओं के आने पर प्रतिबंध भी शामिल है। यहां आनेवाले पुरुषों को पहले नग्न होकर शुद्धिकरण के लिए एक विधि का पालन करना पड़ता है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि टापू की यात्रा का विवरण वो किसी से भी साझा नहीं करेंगे। असाही शिंबून अख़बार के मुताबिक, "टापू को विश्व धरोहर स्थल बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर कुछ और बातों को भी इसमें शामिल करने की ज़रूरत होगी।" अख़बार के मुताबिक आनेवाले समय में ओकिनोशिमा टापू पर पर्यटन को बढ़ावा देना एक मुद्दा बन सकता है।

हालांकि फ़िलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है कि महिलाओं के टापू पर जाने पर लगी पाबंदी को हटाया जाएगा। मुनाकाटा ताइशा के एक अधिकारी ने माइनिची डेली अखबार को बताया, "अगर इस टापू को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कर लिया जाता है तब भी हमारे नज़रिए में बदलाव नहीं आएगा। हम टापू पर आनेवालों के लिए बने नियम में बदलाव नहीं करेंगे।

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News