जेल विभाग (मुख्यायलय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर) ने वाहन चालक, फार्मासिस्ट, मेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे मशीन ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. योग्य उम्मीदवार 28 सितंबर 2018 तक पंजीकृत डाक / स्पीरड पोस्टd के माध्यउम से आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इन पदों पर आवेदन कर सकते है. यह नियुक्तियां जेल विभाग के अस्पताल और मुख्यालय में की जानी हैं. उम्मीदवार जेल विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा तय प्रारूप में जेल मुख्यालय के पते पर आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
7582/ स्थापना/ जे.मु./2018 रायपुर, दिनांक- 04 सितम्बर 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
पद रिक्तियां जारी होने की तिथि: 06 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 28 सितंबर 2018
पद रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या: 28 पद
पद नाम व संख्या:
मेल नर्स (Male Nurse): 02 पद
लैब टैक्निशियन (Lab Technician): 04 पद
एक्सट-रे मशीन ऑपरेटर: 01 पद
फार्मासिस्टि ग्रेड-2 (Pharmacist Gr-II): 09 पद
परिचारिका नर्स (female Nurse): 05 पद
वाहन चालक (Driver): 07 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
पदों की आवश्यकता के अनुरूप 8वीं / 12वीं / फार्मेसी / एक्सऔरे मशीन ऑपरेटर की डिप्लोरमा / डिग्री. उक्त पदों हेतु विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षणिक योग्यताएं विभाग द्वारा तय की गई है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
वेतन: 19500-62000/- प्रतिमाह
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार आवश्यक दस्तायवेजों के साथ अंतिम तिथि 28 सितंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर, छत्तीसगढ़, 492001 को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं.
चयन प्रक्रिया: मुख्याेलय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं द्वारा ज़ारी पदों पर चयन हेतु जेल विभाग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही इंटरव्यू और स्किल टेस्ट भी होगा. लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation