इन्डियन एयरफ़ोर्स में सरकारी जॉब करना हर कैंडिडेट की पहली चाहत होती है क्योंकि इस जॉब में एडवेंचर, पैसा और प्रतिष्ठा होने के साथ ही सीधे सीधे राष्ट्र की गरिमा से जुड़ने का गौरव भी आपको स्वतः हीं प्राप्त हो जाता है. निःसंदेह देश के लिए कुछ करने का गर्व हर नागरिक के लिए सर्वोपरि होता है. एयर फोर्स में जितना युद्द के मैदान में जंग करने वाले जवान का होता है उतना ही महत्व एयर फोर्स में सिविलियन जॉब्स का भी होता है, बस इनका कार्य क्षेत्र भिन्न होता है. आज हम इस आर्टिकल में सिविलियन जॉब्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं. तो बिना देरी किये
आइए जानें एयर फोर्स में सिविलियन्स के कुछ महत्वपूर्ण पदों के बारे में –
पद - मल्टी टास्किंग स्टाफ
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10 वीं पास, आईटीआई वैसे 12 वीं पास तथा डिप्लोमा युक्त उम्मीदवारों को इस जॉब में प्राथमिकता दी जाती है.
पद - स्टेनोग्राफर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष
पद - सामग्री सहायक (मैटेरिअल असिस्टेन्ट) , अवर श्रेणी लिपिक (लोअर डिवीजन क्लर्क)
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उपरोक्त पदों के लिए क्रमशः डिप्लोमा, 10वीं, 12वीं पास
पद – चौकीदार (वॉचमैन), कुक, कारपेंटर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास
पद - क्लीनर, कैम्प गार्ड, व्हीकल मैकेनिक, टिन स्मिथ
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास
पद - फायरमैन, सुपरवाईजर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होने के साथ साथ उम्मीदवार का सभी प्रकार के फायर एप्लायेंसेस, एक्सटिंगिश्लर, नली फिटिंग और उपकरण ट्रेलर, पम्प, फायर इंजन, फोम शाखाओं के उपयोग तथा रखरखाव से परिचित होना व हिंदी भाषा का ज्ञान आवश्यक.
आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट.
पद - चपरासी, मजदूर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए.
पद - शेफ़
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होने के साथ साथ भारतीय पाक कला का ज्ञान होना आवश्यक.
पद - जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी)
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी विषय के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए.
पद - हिंदी टाईपिस्ट (एच टी)
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान (बोर्ड ) से हिंदी या अंग्रेजी विषय के साथ 12 वीं पास तथा हिंदी में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की टाईपिंग स्पीड होना अनिवार्य.
पद - माली, धोबी, सफाईकर्मी, पेंटर, बूट रिपेयरर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास
आयु सीमा - धोबी के लिए 18 से 30 वर्ष तथा बाकि के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष
पद - ट्रेड्समैन मेट
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होने के साथ साथ हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य.
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन एंडूरेन्स टेस्ट, अकादमिक रिकार्ड एवं लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किए जाने का प्रावधान
आयु सीमा - 18 वर्ष से 25 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट
पद - कैंटीन अटेंडेंट
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10 वीं पास
आयु सीमा - 18 वर्ष से 25 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट
चयन प्रक्रिया -
उपरोक्त वर्णित लगभग सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा तथा इन्टरव्यू में कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर किए जाने का प्रावधान है. रिटेन टेस्ट के अलावा कैंडिडेट को फिजिकल /प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट भी देने हो सकते हैं .
आइए जानें सिविलियन्स के कुछ और पदों के बारे में -
स्टेनो ग्रेड II ,मेसेन्जर ,गार्डनर ,टेली ऑपरेटर ,फिटर ,वेंडर ,अर्मौरेर ,बार्बर ,टिन तथा कॉपर स्मिथ ,व्हीकल मैकेनिक,टेलर ,पेंटर तथा डेकोरेटर ,कारपेंटर तथा जॉइनर ,इलेक्ट्रिशियन आदि
एयर फोर्स के इन सिविलियन पोस्ट्स के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है -
पात्रता मानदण्ड -
शैक्षणिक योग्यता -
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12 वीं या समकक्ष/डिप्लोमा इन मटेरियल मैनेजमेंट/किसी भी डिसिप्लिन में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन.
आयु सीमा - कम से कम 18 साल अधिकतम 25/27 साल.
सरकारी नियमानुसार ऐज रिलेक्सेशन का भी प्रावधान.
चयन प्रक्रिया -
उपरोक्त वर्णित लगभग सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा तथा इन्टरव्यू में कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर किए जाने का प्रावधान है. रिटेन टेस्ट के अलावा कैंडिडेट को फिजिकल/प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट भी देने हो सकते हैं.
एयर फोर्स में समय समय पर सिविलियन पदों की उपरोक्त रिक्तियाँ निकलती रहती हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
----
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
- 10 वीं,12 वीं पास युवा हैं... इन 20,000+ जॉब्स के लिए आवेदन कर कीजिये इस होली को रंगीन
- ग्रुप सी 2800+ सरकारी नौकरियां, 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट पास युवा के लिए
- महिलाओं के लिए बेस्ट सरकारी नौकरियां, जानें कहां-कहां हो रही है भर्ती
- एयर फ़ोर्स में बनें क्लर्क और ड्राफ्ट्समैन, देखें नोटिफिकेशन
- देश की सबसे बड़ी परीक्षा, IAS के लिए आवेदन 7 मार्च तक, 782 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
- अगर बच्चों से है प्यार तो इन सरकारी नौकरियों न करें मिस, फरवरी एवं मार्च 2018 में भर्ती
- अगर यूपी में करना है सरकारी नौकरी तो इन 50000+ नौकरियों को नहीं करें नजर अंदाज
- सिर्फ इंटरव्यू से सरकारी नौकरी; जाने कहाँ-कहाँ हो रही है भर्ती
- डाक विभाग, लखनऊ में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, आयु सीमा 56 वर्ष
- 289 होमगार्ड की नौकरी के लिए 7वीं/10वीं पास करें आवेदन, देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
- एम्स में नर्सिग की 1126 नौकरियां, देखें नोटिफिकेशन
- बिजली विभाग में यहाँ है 2779 वेकेंसी, 3 घन्टे की लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
- हाई कोर्ट में 2178 ग्रुप-डी पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका
- रक्षा मंत्रालय के तहत 125 वेकेंसी 10वीं/12वीं पास एवं ग्रेजुएट्स के लिए
- 50% अंकों के साथ 12वीं पास हैं और कंप्यूटर सर्टिफिकेट है तो यहाँ मिलेगी आपको नौकरी
- 50000+ जॉब्स जिनके आवेदन की अंतिम तिथि फ़रवरी में हो रही समाप्त; देखें लिस्ट
- एक लाख सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स: ऑफिशियल डिटेल्स के साथ पायें सारी जानकारियां
- भारतीय रेल में हो रही समूह 'घ' की 62000+ भर्तियां, देखें नोटिफिकेशन
- रेलवे (RRB) 27019 लोको पायलट एवं टेक्निशियन भर्ती
- 10वीं हैं तो न मिस करें इन 10000 सरकारी नौकरियों को
- 50000+ सरकारी नौकरियां: नहीं किया है आवेदन, तो अभी भी है आपके पास मौका
- इन न्यायालयों में निकली है 2500 सरकारी नौकरियां: स्टेनो, असिस्टेंट, ग्रुप डी सहित ढेरों पद
- RSMSSB रिक्रूटमेंट 2018; संगणक के रिक्त 400 पदों के लिए करें आवेदन
- लखनऊ मेट्रो में 386 वेकेंसी; एग्जीक्यूटिव व नॉन-एग्जीक्यूटिव पद, करें आवेदन
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 5वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, देखें डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation