नौकरी सर्च करते समय हम बहुत सरे सवालों के जवाबों की तेयारी करते है और सोचते है की अबकी बार तो सबकुछ ठीक करूँगा मगर शायद हम ने बहुत सरे सवालों के जवाब जो तेयार किये है वो सही नही होते औत फाइनली हम जॉब नही पते | कई बार हम में योग्यता बहुत होती है लेकिन फिर भी इंटरव्यू मे एक गलत जवाब के कारण हमे वो जॉब नही मिलती | यहाँ हम इंटरव्यू में पूछे जाने वाले आम सवालों के बारे में जानेंगे और उन सवालों का सही जवाब किस तरह दें ये भी जानेंगे |
1 # अपने बारे में बताइए ‒
Image Source: abetterinterview.com
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब:
आमतौर पर इंटरव्यू में सबसे पहले यही प्रश्न पूछा जाता है कि आप अपने बारे में कुछ बताएं| ज्यादा तर हम इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति पर अपना प्रभाव ज़माने के लिए उनको अपना परिचय इंग्लिश में देना शुरु करते है, और इंडिया में ज़्यादातर लोगों को अच्छे से इंग्लिश बोलना नही आता जबकी वो समझ ज़रूर जाते हैं लेकिन बोलने मे सही तरीके से बोल नही पाते, जिससे पहला प्रभाव ही गलत पड़ जाता है, या कई बार जिन्हें अच्छे से इंग्लिश आती तो है लेकिन क्या और कैसे बताएं इसमें उलझ जाना या बताते समय बार बार बातें रिपीट करते हैं |
सही जवाब क्या देना चाहिए :
इंटरव्यू के दौरान सबसे पहले अगर आप इंग्लिश में नहीं बात कर सकते तो शुरू नहीं करें, इंग्लिश बोलना या इंग्लिश मे जवाब देना ज़रूरी नहीं है | अगर सही से इंग्लिश नहीं आती है तो आप अपना परिचय हिंदी में दे सकते हैं | हालाँकि कुछ कम्पनियों में इंग्लिश बोलना ज़रूरी होता है अगर आपको ऐसे किसी कम्पनी मे इंटरव्यू के लिए जाना है तो आप इंग्लिश की अच्छे से तैयारी करके जाएँ|
अक्सर ऐसा होता है की लोग अपने माता पिता और बाकि परिवार के बारे में बताना शुरू कर देते है जबकि सवाल होता है की आप अपने बारे में बताइए |
इस बात पे विशेष धेयाँ देने की ज़रूरत है की इस सवाल का जवाब एक कंपनी से दूसरी कंपनी में बदलता रहता है |
कहने का मतलब ये है की जिस फील्ड की कंपनी हो आपका जवाब भी उससे मिलता जुलता होना चाहोइए | आपका यही जवाब इंटरव्यू लेने वाले को बताएगा की आप सही कैंडिडेट है या नही |
2 # हमारी कम्पनी के बारे में क्या जानकारी है –
Image Source: protectindia.co.in
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब:
पहले से अगर ज्यादा नहीं जानते हो कम्पनी के बारे में या तो हम कुछ समय के लिए सोच मे पड़ जाते हैं या हमारी पहले से तैयारी ना होने की वजह से इस सवाल का जवाब हम सही से नही दे पाते| इस दौरान हम कम्पनी के बारे में इतना ही बता पाते है जितना हमने दूसरे लोगो से सुना है| हम कंपनी के बारे में संघर्ष और उसके उद्धेश्य के बारे में नही बता पाते|
सही जवाब क्या देना चाहिए :
इसके लिए आपको थोड़ा उस कम्पनी के बारे में रिसर्च करके जाना चाहिए| जैसे कि जिस कंपनी (संस्थान) में आप जाना चाहते हैं वह किस तरह का काम करती है, मार्केट में उसके कंपीटीटर कौन हैं, मार्केट में संस्थान को लेकर क्या नज़रीया है| संस्थान को और आगे ले जाने में आप किस तरह की भूमिका निभाएंगे | और एक खास बात ये की आप कभी भी कंपनी के बारे में नकारात्मक बातें न बोलेन और न ही बहुत ज़यादा तारीफ करें, क्योंकि ये दोनों ही बातें आपके लिए ठीक नही है |
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के आसान तरीके
3 # हमारी कंपनी में आप काम क्यों करना चाहते हैं –
Image Source: anthonysdesk.com
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब:
कई बार लोगो का ये कहना होता है के उन्हें बस एक अच्छा काम चाहिए जिससे वो अपने जीवन यापन की ज़रूरत हल कर पायें, और काम करने के लिए एक सही वातावरण | इस तरह के जवाब देकर हम इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के मन में अपनी कोई इम्पोर्टेंस नही बना पाते |
सही जवाब क्या देना चाहिए :
ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट सवाल होता है जो तक़रीबन हर कंपनी में पुछा जाता है | कंपनी के बारे में जुटाई गई जानकारी के मद्देनजर सोच-समझकर इस प्रश्न का जवाब दें| जवाब में सच्चाई होना जरूरी है, नहीं तो आपकी झूठी बात या अपने लेवल पे बनाइ बातें यहां तुरंत पकड़ में आ जाएगी| इसे कुछ इस तरह से पेश करें कि लगे आप इस संस्थान में लंबे समय तक जुड़ने के लिए आए हों| आप अपने जवाब में ये भी शामिल करें की आपका एक्सपीरियंस भी इसी फील्ड का है जिस डोमेन में आपकी कंपनी है अतः मै आपसे जुड़कर अपने एक्सपीरियंस का सही दिशा में उपयोग कर पाउँगा और ऐसा करने से मेरे और कंपनी का के बीच सहजीवी संबंध बनेगा जिसमे मै कंपनी को अपना बेस्ट देसकुंगा और कंपनी मुझे ग्रोथ के अवसर प्रदान करेगी |
कैसे अपनी प्रतिभा को पहचाने एक सही करियर चुनने के लिये
4 # पिछली नौकरी क्यों छोड़ी –
Image Source: media1.s-nbcnews.com
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब :
हमेशा ये जवाब हमे हमारे मिलने वाली नौकरी के लिए बहुत ज़रूरी होता है और हम इसमें ही चुक कर देते हैं | हम जवाब कुछ इस तरह देते हैं, पिछली नौकरी मैंने इस लिए छोड़ी क्योंकि वहाँ पर मेरी सैलरी कम थी, वहाँ के काम करने का तरीका कुछ खास नहीं था, और दूसरी बात वहाँ मुझे काम करने में कोई मज़ा नही आ रहा था, इस तरह के जवाब देकर हम खुद की कमी इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को दर्शा देते हैं |
सही जवाब क्या देना चाहिए :
ऐसे प्रश्नों का सकारात्मक जवाब दें| कुछ इस तरह से बताएं के इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को समझ आए के उस कम्पनी को छोड़ने का मतलब बस कुछ नया क्रिएटिव करने का प्रयास है | उस नौकरी में कोई दिक्कत रही हो तो उसका जिक्र ना करें या फिर उसे हल्के में बताएं. जो भी बताएं उसे हंसमुख होकर बताएं और सकारात्मक मोड़ पर लाकर बात खत्म करें | और दूसरी बात वहाँ पर काफी मेहनत करने के बाद भी मुझे अपनी योग्यता के अनुसार मुझे सैलरी नही दी जा रही थी| इस तरह से जबाब देकर हम दूसरी कम्पनियों की बुराई ना करते हुए अपनी सैलरी की बात भी कह सकते है|
बारहवीं के बाद क्या हो सकते हैं शानदार करियर ?
5 # आपमें कोई खास योग्यता –
Image Source: media.licdn.com
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब:
ज्यादातर लोगों को पता ही नही होता के उनकी योग्यता क्या है, वो अपना इम्प्रेशन बनाने के लिए बताते हैं के मैं मेहनती हूँ, देर रात तक या छुट्टियों में भी काम करना मेरे लिए परेशानी वाली बात नहीं |
सही जवाब क्या देना चाहिए :
हर एक इन्सान अपनी योग्यता के अनुसार इसे सकारात्मक रूप से बता सकता है, क्योंकि हर किसी मे अलग अलग योग्यता होती है, बस जो भी बोलें कुछ इस तरह बोलें जैसे कि - मुझमें कठिन मेहनत करनी की क्षमता है, दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर कम्पनी की उन्नति के लिए प्रयास करना, हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करना |
कैसे पाएं नौकरी : नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण 9 टिप्स
6 # कम्पनी आपको क्यों ले –
Image Source: media.licdn.com
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब :
हमारा अक्सर ऐसे सवालों पे जवाब होता है के मैं बहुत मेहनती हूँ मेरा काम करने का तरीका अच्छा है मैं काफी मेहनत और लगन से काम कर सकता हूँ |
सही जवाब क्या देना चाहिए :
आप उन्हें बताएं कि आपको जो काम आता है उसकी कम्पनी में जरूरत है , और आप अपना अनुभव संस्थान से जुड़ कर और सफलता की राह पर ले जा सकते हैं | हो सके तो संस्थान को आगे बढ़ाने वाले कुछ बिंदुओं पर अपने विचार रख सकते हैं|
जानें कैसे बढ़ाएं अपनी एकाग्रता शक्ति को
7 # कितनी सैलरी की उम्मीद –
Image Source: educationpost.com.hk
आम तौर पर दिए जाने वाले जवाब :
हमेशा ये सवाल पूछते ही हमारा जवाब होता है के पिछली कंपनी में मुझे जो सैलरी मिल रही थी, वो उतनी अच्छी नहीं थी तो वहाँ मुझें 15 हजार मिलते थे मैं चाहता हूँ मुझे यहाँ 20 हजार मिलें | ये कहना बिलकुल गलत होगा, सैलरी की डिमांड करना इस तरह से गलत होता है |
सही जवाब क्या देना चाहिए :
यह प्रश्न पूछा ही जाता है. इसका बड़े ही समझदारी से जवाब देना होता है. इसलिए पहले इसका जवाब ना दें और कहें कि ‘हालांकि यह बहुत मुश्किल जवाब है’, अच्छा होगा आप मुझे बता दें कम्पनी के नोर्म्स के मुताबिक आप मुझे कितना देने के इच्छुक हैं| कई मामलों में इंटरव्यू लेने वाला कहता है कि आपको बाद में बता देंगे. ऐसे में कहें- ठीक है काम को देखते हुए मुझे ठीक सैलरी की उम्मीद है|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation