UPPCS Prelims Exam 2008: सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र I

Jan 13, 2017, 16:45 IST

UPPCS के परीक्षार्थियों लिए यह अतिआवश्यक है की वे UPPCS Prelims Exam की तैयारी के दौरान पिछले प्रश्न-पत्रों के अध्ययन के लिए समय जरूर निकालें। पिछले वर्षों में यह देखा गया है कि पिछले वर्षों के UPPCS Prelims Exam में पूछे गए कई प्रश्नों को दुहराया गया है। अतः UPPCS परीक्षार्थियों को ऐसी कोई कसर नही छोड़नी चाहिए जो की UPPCS Prelims Exam की तैयारी की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो। यहां हम UPPCS Prelims Exam 2008 का प्रश्न-पत्र दे रहे हैं जो की बहुत महत्वपूर्ण है

UPPCS Prelims PapersUPPCS के परीक्षार्थियों को UPPCS Prelims Exam की तैयारी इस में बढ़ते प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। अतः UPPCS परीक्षार्थियों को अपनी रणनीति में ऐसी कोई कसर नही छोड़नी चाहिए जो UPPCS Prelims Exam की तैयारी की दृष्टि-कोण से महत्वपूर्ण हो। UPPCS Prelims Exam के पुर्व प्रश्न-पत्रों का अध्ययन भी रणनीति के तहत करनी चाहिए। यहां हम UPPCS Prelims Exam 2008 का प्रश्न-पत्र उपलब्ध कर रहें हैं।

1. मध्य पषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले, वह स्थान है-
(a) लंघनाज
(b) बीरभानपुर
(c) आदमगढ़
(d) चोपनी मांडो

2. जिस ग्रन्थ में ‘पुरुष मेध’ का उल्लेख हुआ है, वह है-
(a) कृष्ण यजुर्वेद
(b) शुक्ल यजुर्वेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) पंचविश ब्राह्मण

3. वह स्तूप-स्थल, जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, हैं-
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) बोधगया
(d) कुशीनारा

4. प्रभासगिरि जिनका तीर्थ-स्थल है, वे हैं-
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) शैव
(d) वैष्णव

5. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है-
(a) सारनाथ
(b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) देवीपाटन

6. वह स्थान, जहाँ प्राक् अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है-
(a) नागार्जुनी कोण्डा
(b) अनुराधापुर
(c) ब्रह्मागिरि
(d) मास्की

7. निम्नलिखित चौल शासकों में जिसने बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?
(a) राजराज प्रथम
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) अधिराज
(d) कुलोत्तुंग

8. जिसके शासन में गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) सिकन्दर लोदी
(c) हुमायूं
(d) अकबर

9. तेरहवीं और चौदहवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था-
(a) इल्तुमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक

UPPCS Prelims Exam 2010: सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र I

11. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था-
(a) रुपया
(b) दाम
(c) टंका
(d) शम्सी

12. निम्नांकित मराठा देवियों में जिसने १७०० ई. से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वेह कौन थी?
(a) अहल्याबाई
(b) मुक्ताबाई
(c) ताराबाई
(d) रुक्मिणीबाई

13. निम्नलिखित युग्मों में कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) मुण्डा - बिरसा
(b) संथाल – कान्हू
(c) अहोम – गोमधर
(d) नायक – ताना भगत

14. मद्रास के रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त से कौन संबंधित रहा था?
(a) मेलकॉम
(b) मेटकाफ
(c) मुनरो
(d) एलफिंस्टन

15. वह कौन क्षेत्र था, जहाँ बाबा रामचन्द्र ने किसानों को संगठित किया?
(a) अवध
(b) बिहार
(c) बंगाल
(d) आंध्र

16. जिस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा से समाप्त किया, वह कौन था?
(a) सर जॉन शोर
(b) लार्ड विलिमय बेंटिंक
(c) लार्ड एलेनबरो
(d) लार्ड कार्नवालिस

17. वह कौन जगह थी, जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पटना

18. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
(a) इंडियन काउंसिल एक्ट 1892
(b) काउंसिल एक्ट 1909
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1919
(d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935

19. वह कौन थे जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंट लीग’ की स्थापना की थी?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) रासबिहारी बोस
(d) लाला लाजपत राय

20. वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति’ की स्थापना की थी?
(a) पी. मित्रा
(b) वारीन्द्र घोष
(c) वी. डी. सावरकर
(d) नरेन्द्र गोसाईं

21. निम्नांकित में वह कौन व्यक्ति था, जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापन की थी?
(a) महेन्द्र प्रताप
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) रास बिहारी बोस
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित घटनाओं को उनके सही कालक्रम में प्रस्तुत कीजिए-
(i) लखनऊ समझौता
(ii) गांधी इरविन समझौता
(iii) पूना समझौता
(iv) सविनय अवज्ञा आन्दोलन की अंतिम रूप से वापसी

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
(a) (i) (iii) (ii) (iv)
(b) (i) (ii) (iii) (iv)
(c) (i) (iii) (iv) (ii)
(d) (i) (iv) (iii) (ii)

23. वह कौन था जिसने ‘गदर पार्टी’ को स्थापित किया?
(a) लाला हरदयाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) भगतसिंह
(d) बरकतउल्ला

24. आजाद हिन्द फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दण्ड दिया गया?
(a) अरुणा आसिफ अली
(b) शाहनवाज
(c) राशिद अली
(d) रासबिहारी बोस

25. 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है-
(a) आगरा
(b) झांसी
(c) वाराणसी
(d) वृन्दावन

उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रा. परीक्षा 2013 सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II

26. वह कौन तिथि थी, जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?
(a) 25 अप्रेल 1920
(b) 5 फरवरी 1922
(c) 14 जुलाई 1942
(d) 23 मार्च 1943

27. कोरी निवेशिका, जिस पर स्थित है, वह हैं-
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) कच्छ का लिटिल रन
(d) कच्छ का रन

28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
    सूची-I (परियोजना)                 सूची-II (राज्य)
(A) मेटूर                         (i) तमिलनाडु
(B) मयूराक्षी                     (ii) आन्ध्र प्रदेश
(C) हीराकुंड                     (iii) पश्चिम बंगाल

कूट-
         A       B       C      D
(a)    (i)     (iii)    (ii)     (iv)
(b)    (ii)    (iv)    (iii)     (i)
(c)    (iv)    (iii)    (i)      (ii)
(d)   (iii)     (i)    (iv)      (ii)

29. नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित, है, वह है-
(a) भद्रा
(b) भीमा
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा

30. भारत में एग्रो- इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है-
(a) 16
(b) 21
(c) 27
(d) 31

31. विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं-
(a) 5 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 4 प्रतिशत

32. निम्नलिखित में कौन सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है?
(a) प्राकृतिक गैस
(b) कोयला
(c) खनिज तेल
(d) नाभिकीय ऊर्जा

33. भारत का वह राज्य, जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है, हैं-
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

34. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए-
(A) पलामू                (i) तांबा
(B) हजारीबाग            (ii) मैंगनीज
(C) खेतड़ी                (iii) अभ्रक
(D) केउंझर               (iv) बाक्साइट

कूट-
        (A)     (B)     (C)   (D)
(a)    (iv)    (iii)    (ii)    (i)
(b)    (ii)    (iv)     (i)    (iii)
(c)    (iii)    (ii)     (iv)    (i)
(d)   (iii)    (iv)     (i)    (ii)

35. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(i) छत्तीसगढ़            (ii) झारखण्ड
(iii) मध्य प्रदेश        (iv) उड़ीसा

कूट-
(a) (iv), (i), (ii), (iii)
(b) (ii), (iv), (iii), (i)
(c) (ii), (i), (iv), (iii)
(d) (iii), (ii), (iv), (i)

36. जिसके लिए चुनार प्रसिद्ध है, वह है-
(a) कांच उद्योग
(b) सीमेंट उद्योग
(c) बीड़ी उद्योग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन सा है, जहाँ यात्री-रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
(a) पंजाब और तमिलनाडु
(b) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(d) पश्चिम बंगाल और पंजाब

38. जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है-
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेन्स

39. निम्नलिखित ग्रहों में वह कौन सा है, जिसका कोई उपग्रह नहीं है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

40. जब ग्रीनविच में मध्याकन्हि है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है| निम्नांकित में वह कौन सा याम्योत्तर है, जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
(a) 750 पू.
(b) 750 प.
(c) 1500 पू.
(d) 1500 प.

41. विश्व की निम्न पर्वत श्रृंखलाओं को उनकी लम्बाई के अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए|
(i) एंडीज
(ii) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(iii) हिमालय
(iv) राकी

कूट-
(a) (i), (iii), (iv), (ii)
(b) (i), (iv), (iii), (ii)
(c) (iv), (i), (ii), (iii)
(d) (iv), (iii), (i), (ii)

42. क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है-
(a) अरब सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) बैकाल झील
(d) मिशीगन झील

43. 2000-05 की अवधि में वन क्षेत्र का सर्वाधिक ह्रास, जहाँ देखा गया, वह है-
(a) ब्राजील
(b) इंडोनेशिया
(c) सूडान
(d) जैम्बिया

44. विश्व के निम्नलिखित देशों को उनके स्वर्ण-उत्पादन को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए| नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए-
(i) आस्ट्रेलिया
(ii) चीन
(iii) दक्षिण अफ्रीका
(iv) संयुक्त राज्य अमरीका

कूट-
(a) (i), (ii), (iii), (iv)
(b) (iii), (iv), (i), (ii)
(c) (iv), (iii), (ii), (i)
(d) (ii), (iv), (i), (iii)

45. विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं-
(a) आस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका
(b) अंटार्कटिका और यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया और यूरोप
(d) आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमरीका

46. निम्नलिखित प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम सम्बन्धी कौन है?
(a) औरंगयूटन
(b) गोरिल्ला
(c) गिबन
(d) लंगूर

47. निम्नलिखित राज्यों में वह कौन सा है, जहाँ अनुसूचित श्रेणी में कोई जनजाति आबादी नहीं रखी गई है?
(a) केरल
(b) पंजाब
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

48. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश है-
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका

49. निम्नांकित में कौन सा मुल्क दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) भूटान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

50. विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले दस देशों में, एशिया में हैं-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

51. जनसंख्या-वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है-
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) लेटिन अमेरिका
(d) ओशीनिया

52. निम्नलिखित में कौन सा मानदण्ड भारत में किसी अधिवास को नगरीय केन्द्र परिभाषित करने के लिए स्वीकार नहीं किया गया है?
(a) भौतिक विस्तार
(b) जनसंख्या आकार
(c) जनसंख्या
(d) व्यावसायिक संरचना

53. भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या है-
(a) 4
(b) 7
(c) 5
(d) 6

54. एक अनुमान के अनुसार विश्व की सत्तर प्रतिशत आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है-
(a) 2040
(b) 2050
(c) 2060
(d) 2070

55. विश्व के निम्नलिखित देशों को उनके जनसंख्या-आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए| नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(i) ब्राजील
(ii) इंडोनेशिया
(iii) नाइजीरिया
(iv) पाकिस्तान

कूट-
(a) (i), (iii), (iv), (ii)
(b) (ii), (i), (iii), (iv)
(c) (iv), (i), (ii), (iii)
(d) (ii), (i), (iv), (iii)

56. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन, जिस तिथि को हुआ था, वह थी-
(a) 16 अगस्त 1950
(b) 1 अप्रैल 1951
(c) 6 अगस्त 1952
(d) 16 अगस्त 1952

57. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है-
(a) राज्यों का समूह
(b) राज्यों का फेडेरेशन
(c) राज्यों का कन्फेडेरेशन
(d) राज्यों का यूनियन

58. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है, हैं-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

59. जम्मू एवं काश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि होती है-
(a) चार वर्ष
(b) पांच वर्ष
(c) छह वर्ष
(d) सात वर्ष

60. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) सीपीआई
(d) अकाली दल

61. दलबदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?
(a) 17 जनवरी 1985
(b) 15 फरवरी 1985
(c) 30 मार्च 1985
(d) 21 अप्रेल 1985

62. भारत जैसा अवविकसित देश, जो गतिहीनता और मुद्रा-स्फीति दोनों से बचने का कृत संकल्प है, को अधिक और वृद्धिशील मात्रा में, जिसकी प्राप्ति के उपाय करने होंगे, वह है-
(a) कर आय
(b) गैर-कर आय
(c) ऋण
(d) अनुदान

63. सेतु समुद्रम परियोजना, जिन्हें जोडती है, वे हैं-
(a) पाक खाड़ी और पाक जल संधि
(b) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
(c) कुमारी अन्तरीप और मन्नार की खाड़ी
(d) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी

64. उत्तर प्रदेश की ग्यारहवीं योजना में औद्योगिक विकास की, जो डॉ निश्चित की गई है, वह है-
(a) 8 प्रतिशत
(b) 8.5 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 10.5 प्रतिशत

65. आलू में ‘ब्लैक हार्ट’ का कारक कौन है/
(a) तांबे की कमी
(b) बोरॉन की कमी
(c) ऑक्सीजन की कमी
(d) पोटेशियम की कमी

66. वह कौन-सा वित्तीय वर्ष है, जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरम्भ हुआ?
(a) 1990-91
(b) 1991-92
(c) 1992-93
(d) 1993-94

67. निम्नांकित युग्मों में कौन सा सुमेलित नहीं है?
     उपज                          बृहत्तम उत्पादक
(a) तम्बाकू         -        आन्ध्र प्रदेश
(b) केला            -        महाराष्ट्र
(c) आलू             -        उत्तर प्रदेश
(d) नारियल         -        केरल

68. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति, जिस वर्ष घोषित की गई, वह था-
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1951
(d) 1956

69. भारत में उदार औद्योगिक नीति, जिस वर्ष अपनाई गई, वह था-
(a) 1948
(b) 1956
(c) 1985
(d) 1991

70. वह कौन सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए हैं?
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) भारतीय स्टेल बैंक

71. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है-
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(b) राज्य सरकार
(c) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

72. भारत में रुपये का अवमूल्यन पहली बार जिस वर्ष किया गया, वह था-
(a) 1949
(b) 1966
(c) 1972
(d) 1990

73. विश्व व्यापार संगठन, जिसका अंग है, वह है-
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) एक अमरीकी व्यापार संगठन
(d) गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन

74. गैट का तात्पर्य है-
(a) जेनेवा एग्रीमेंट फार ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट
(b) जनरल एग्रीमेंट आन टैरिफ्स एण्ड ट्रेड
(c) गाइडलाइन्स फार एसिस्टिंग टैरिफ एंड ट्रेड
(d) गवर्नमेंट एसोसिएशन फार ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट

75. व्यावसाय के अंतर्गत आता है/आते हैं-
(a) केवल व्यापार
(b) व्यापार और उद्योग
(c) उद्योग और वाणिज्य
(d) व्यापार, उद्योग एवं वाणिज्य

UPPCS Prelims परीक्षा 2014: सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र II

76. बुलेट प्रूफ वस्तुओं के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है?
(a) पोलिविनाइल क्लोराइड
(b) पोलीएमाइड
(c) पोलीएथिलीन
(d) पोलीकार्बोनेट्स

77. क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्द्रमा के दीर्घवृत्ताकार दिखाई देने का कारण है-
(a) अपवर्तन
(b) प्रकाशकीय भ्रम
(c) व्यतिकरण घटना
(d) उनकी वास्तविक आकृति

78. जिस सिद्धांत पर आप्टिकल फाइबर कार्य करता है, वह है-
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण

79. ई.ई.जी. से, जिस अंग की कार्य-प्रणाली प्रकट होती है, वह है-
(a) ह्रदय
(b) मस्तिष्क
(c) कान
(d) यकृत

80. जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है-
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) परजीवी प्रोटोजोआ
(d) फफूंद

81. निम्नलिखित युग्मों में, कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) थायमीन – बेरी बेरी
(b) विटामिन डी – सूखा रोग
(c) विटामिन के – वंध्यापन
(d) नियेसिन – पेलैग्रा

82. दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इनमें निहित प्रक्रम है-
(a) अधिशोषण
(b) परासरण
(c) वैद्युतकण संचलन
(d) सक्रिय गमन

83. निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-संबंधित है?
(a) हीमोफीलिया
(b) टे-सैक्स व्याधि
(c) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(d) हाइपरटेन्शन

84. निम्नांकित में कौन सा कीट नहीं है?
(a) खटमल
(b) मकड़ी
(c) घरेलू मक्खी
(d) मच्छर

85. भारत की सबसे बड़ी मछली है-
(a) स्टोन फिश
(b) व्हेल शार्क
(c) मार्लिन
(d) हिलसा

86. मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है-
(a) 50
(b) 60
(c) 70
(d) 80

87. खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है, अपनाकर-
(a) विशिष्ट कृषि पद्धति
(b) फसल-उत्पादन में संकर
(c) विविधीकृत खेती
(d) इनमें से कोई नहीं

88. केसिन दुग्ध होता है/ होती है-
(a) जीवाणु
(b) शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) वसा

89. विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

90. ‘ललित’, जिसकी उन्नत किस्म है, वह है-
(a) आम
(b) अमरूद
(c) केला
(d) स्ट्राबेरी

91. टेलीफोन निदर्शनी में किस नाम का उल्लेख मध्य में होगा?
(a) Sajewat
(b) Segwan
(c) Sajewar
(d) Sajewet

92. स्वचालित इंजनों में कौन सा हिमनिरोधी के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) प्रोपिल एल्कोहॉल
(b) एथेनॉल
(c) एथीलीन ग्लाइकॉल
(d) मेथेनॉल

93. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में, जिस देश का सर्वाधिक योगदान है, वह कौन सा है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमरीका

94. ओजोन परत मुख्यत: जहाँ अवस्थित रहती है, वह है-
(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मेसोस्फीयर
(d) आयनोस्फीयर

95. बखीरा पक्षी-विहार जहाँ स्थित है, वह जगह है-
(a) बस्ती
(b) फैजाबाद
(c) गोण्डा
(d) उन्नाव

96. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है-
(a) उ.प्र. लघु उद्योग निगम
(b) उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम
(c) उ.प्र. वित्तीय निगम
(d) उपर्युक्त सभी

97. उत्तर प्रदेश में भारतीय सुचना प्राद्योगिकी संस्थान, जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह है-
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) बरेली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मण्डलों और जनपदों की संख्या है-
(a) 17 : 70
(b) 18 : 71
(c) 18 : 70
(d) 17 : 71

99. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावर का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह-
(a) खाद्यान्न
(b) तिलहन
(c) दलहन
(d) मसाले

100. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता-प्रतिशत वाला जनपद है-
(a) औरैया
(b) इलाहबाद
(c) कानपुर नगर
(d) वाराणसी

उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I

101. अविभाजित उत्तर प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है?
(a) आजमगढ़
(b) अलीगढ़
(c) पिथोरागढ़
(d) प्रतापगढ़

102. उत्तर प्रदेश के व्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोकनृत्य से है?
(a) चरकुला
(b) छोलिया
(c) जोगिनी
(d) नटवरी

103. रोजगार की दृष्टि से उतर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है-
(a) सूती मिल
(b) हथकरघा
(c) चमड़ा
(d) सीमेंट

104. निम्नलिखित में कौन से कथन सही हैं?
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-
(i) मध्य प्रदेश में भारत के गाय-बैलों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है|
(ii) उत्तर प्रदेश में भारत की भैंसों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है|
(iii) राजस्थान में भारत की भेड़ों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है|
(iv) भारत में उत्तर प्रदेश गाय के दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है|

कूट-
(a) (i) और (ii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (iv)
(d) (i) और (iv)

105. भारतीय दलहन शोध संस्थान जहाँ स्थित है, वह जगह है-
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) फैजाबाद
(d) लखनऊ

106. निम्नलिखित जनजातियों में से किसकी संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है?
(a) बनरावत
(b) थारू
(c) सहरिया
(d) धुरिया

107. उत्तर प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक उपज है-
(a) जूट
(b) गन्ना
(c) कपास
(d) तिलहन

108. आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है-
(a) जौनपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) रायबरेली
(d) सुल्तानपुर

109. उत्तर प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या है-
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 3

110. औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?
(a) पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) बुंदेलखण्ड
(d) मध्य

111. उत्तर प्रदेश में ‘नालेज पार्क’ की स्थापना, जहाँ की जा रही है, वह जगह है-
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) नोयडा
(d) ग्रेटर नोयडा

112. उत्तर पदेश में दिया सलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है-
(a) बरेली
(b) मुरादाबाद
(c) सहारनपुर
(d) मिर्जापुर

113. उर्दू को, जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था-
(a) 1987
(b) 1989
(c) 1999
(d) 1991

114. अरुण कहता है “ यह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है”| अरुण लड़की का कौन हुआ?
(a) पिता
(b) पितामह
(c) पति
(d) श्वसुर

115. BEHIND शब्द से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि अक्षरों की स्थिति बदली नहीं जाए और न ही किसी अक्षर का दुबारा इस्तेमाल किया जाए?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

116. जो लोग गंजे होते हैं, वे सामान्यत:बुद्धिमान होते हैं| अनिल गंजा है; अत: अनिल बुद्धिमान है-
(a) सत्य
(b) सम्भवतः सत्य
(c) गलत
(d) कह नहीं सकता

117. यदि JNU को 101714132106 लिखा जाता है, तो PUSA को लिखा जाएगा-
(a) 1113171923052106
(b) 1715122308150122
(c) 1611210619080126
(d) 1611012621061907

118. एक मनुष्य उत्तर- पश्चिम की ओर मुँह करके खड़ा है| वह पहले घड़ी की दिशा में 90०, फिर घड़ी के दिशा में 135० घूमता है| अब वह किस दिशा की ओर मुँह किए खड़ा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

119. यदि 17 दिसम्बर 1982 को शनिवार था, तो 22 दिसम्बर 1984 को सप्ताह का कौन सा दिन रहा होगा?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) रविवार

120. कुछ बालक एक पंक्ति में बैठे हैं| P बांये से चौदहवें स्थान पर तथा Q दांये से सातवें स्थान पर बैठा है| यदि P और Q के मध्य चार लड़के हैं, तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं?
(a) 25
(b) 23
(c) 21
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

121. यदि किसी भाषा में PUBLIC को SXEOLF लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में किसको VHUYLFH लिखा जाएगा?
(a) SERVICE
(b) SARVICE
(c) SURVECE
(d) SERVECE

122. गायों के एक झुंड में पैरों की संख्या सिरों की संख्या के दुगने से 14 ज्यादा है, तो गायों की तादाद झुंड में होगी-
(a) 5
(b) 7
(c) 10
(d) 12

123. संयुक्त राज्य अमरीका के नव राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा, जहाँ जन्मे और पलकर बड़े हुए, वह है-
(a) हेटी
(b) हवाई
(c) इंडोनेशिया
(d) कीन्या

124. कुछ दिन पूर्व मास्को में हुई विश्व कप मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजी ने क्या-क्या पदक जीते?
(a) 1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य
(b) 1 स्वर्ण, 2 कांस्य
(c) 4 कांस्य
(d) रजत, 3 कांस्य

125. वर्ष 2008 में तीसरी यू.एस. चैम्पियनशिप जीतने के लिए, सेरीना विलियम्स ने, किसको पराजित किया?
(a) जेलेना जानकोविक
(b) वीनस विलियम्स
(c) मेरिया शार्पोवा
(d) लिंडसे डेवेनपोर्ट

यूपीपीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2015: सामान्य अध्ययन I प्रश्न-पत्र

126. वर्ष 2007-08 में विश्व में चाय के उत्पादन और उपभोग में, भारत का स्थान रहा था-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

127. प्रमुख अनिवासी लार्ड स्वराज पाल ने इतिहास रच दिया, बनकर प्रथम एशियाई-
(a) लार्ड एडवोकेट
(b) लार्ड चांस्लर
(c) लार्ड प्रीवीसील
(d) हाउस ऑफ लाडर्स का उपाध्यक्ष

128. हाल में केन्द्रीय सरकार ने, जिसे राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की घोषणा की है, वह कौन सी है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा

129. मालदीव ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति हैं-
(a) अब्दुल गयूम
(b) हुस्नी मुबारक
(c) मोहम्मद नशीद
(d) मोहम्मद वहीद हसन

130. पुणे में हाल में सम्पन्न हुए, कामनवेल्थ यूथ गेम्स में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) इंगलैंड
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड

131. वर्ष 2008 के इन्दिरा गांधी शांति पुरस्कार के लिए जिन्हें चुना गया है, उनका नाम क्या है?
(a) गार्डन ब्राउन
(b) हामिद करजई
(c) मोहम्मद अलबरदेई
(d) निकोलस सरकोजी

132. सायना नेहवाल जिस खेल से जुडी हैं, वह है-
(a) लान टेनिस
(b) टेबिल टेनिस
(c) निशानेबाजी
(d) बैडमिंटन

133. किस राष्ट्र ने 6 नवम्बर 2008 को शासन करने वाले विश्व के सबसे युवा नरेश का राज्याभिषेक किया?
(a) भूटान
(b) जॉर्ड्न
(c) लक्सम्बर्ग
(d) मोरक्को

134. 29वें ऑलिम्पिएड के खेलों में सौ और उससे अधिक पदक जीतने वाले राष्ट्र, रहे-
(a) चीन और संयुक्त राज्य अमरीका
(b) चीन और रूस
(c) जर्मनी और यूनाइटेड किंग्डम
(d) आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया

135. शरीर-क्रिया अथवा चिकित्सा विज्ञान में वर्ष 2008 का नोबेल पुरस्कार, जिन वैज्ञानिकों ने साझे में प्राप्त किया, उनकी संख्या थी-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

136. ‘शौर्य’, जिसका प्रतिरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा 12 नवम्बर 2008 को सफल परिक्षण किया गया, है एक-
(a) थल से वायु में मार करने वाला प्रक्षेपारन्न
(b) थल से जल में मार करने वाला प्रक्षेपारन्न
(c) थल से थल पर मार करने वाला प्रक्षेपारन्न
(d) उपर्युक्त में से कौन नहीं

137. हाल के विधान सभा चुनावों से प्रकट होता है की वह राज्य, जिसके शासक दल को सबसे बड़ा धक्का लगा है-
(a) मिजोरम
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) दिल्ली

138. हाल के सफल चन्द्र-अभियान के विचार ने किस प्रधानमंत्री के कार्य-काल में वास्तविक गति पकड़ी?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) मनमोहन सिंह

139. जिन्हें प्रथम वी. के. कृष्णा मेनन पुरस्कार प्रदान किया गया है, वह हैं-
(a) ए. एम. नायक
(b) के. जी. बालकृष्णन
(c) मोंटेक सिंह अहलुवालिया
(d) पी. चंद्रशेखर

140. निम्नलिखित नृत्यों में, गुजरात से संबंध रखने वाला कौन सा है?
(a) चूनर
(b) बिदेसिया
(c) वंश नृत्य
(d) कुचीपुड़ी

141. इनमें कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) रोमांसिंग विद लाइफ        -    देव आनन्द
(b) ब्लासम फ्राम द डस्ट        -    आर. के. पचौरी
(c) एशियन ड्रामा                -    विक्रम सेठ
(d) लज्जा                      -     तस्लीमा नसरीन

142. किस वर्ष स्वामी विवेकानन्द ने ‘विश्व धर्म संसद’ में भाग लिया?
(a) 1893
(b) 1895
(c) 1897
(d) 1899

143. ‘द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक है-
(a) अरुण शोरी
(b) बराक ओबामा
(c) फरीद जकारिया
(d) जगमोहन

144. वह स्थान, जहाँ केन्दीय शुष्क भूमि-खेती अनुसंधान संस्थान विद्यमान है, है-
(a) बंगलौर
(b) नयी दिल्ली
(c) झांसी
(d) हैदराबाद

145. वह देश जहाँ विश्व में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष सर्वाधिक घरेलू अपशिष्ट सृजित होता है, है-
(a) आस्ट्रेलिया
(b) डेन्मार्क
(c) आयरलैंड
(d) संयक्त राज्य अमरीका

146. निम्नलिखित में किसके क्षय होने मेनन सबसे अधिक समय लगता है?
(a) सिगरेट का टुकड़ा
(b) चमड़े का जूता
(c) फोटो फिल्म
(d) प्लास्टिक का थैला

147. भारत में निम्नलिखित में कौन सा दाब-समूह की भूमिका को निबाहता है?
(a) आई.एन.टी.यू.सी.
(b) एफ.सी.आई.
(c) आई.ए.ई.सी.
(d) सी.बी.आई.

148. निम्नांकित लेखकों में अपने प्रथम प्राकाशित उपन्यास पर ‘द मैन बुकर प्राइज’ जीतने वाला, कौन है?
(a) अरविन्द आदिगा
(b) सलमान रुशदी
(c) विद्याधर सूरज प्रसाद नायपाल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

149. हरि प्रसाद चौरसिया, जिनका हाल में निधन हो गया, रहे थे एक-
(a) प्रवीण वंशी वादक
(b) प्रवीण सरोद वादक
(c) प्रवीण तबला वादक
(d) प्रवीण वायोलिन वादक

150. निम्नलिखित में कौन सा राज्य का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
(a) ध्वज
(b) राजधानी
(c) संप्रभुता
(d) शासनाध्यक्ष

यूपीपीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2014: सामान्य अध्ययन I प्रश्न-पत्र

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News