कुछ दशक पहले क्या किसी ने ऐसा सोचा था कि वह स्पोर्ट्स ग्राउंड के अलावा भी कहीं अपनी मनचाही गेम्स खेल सकता है? इसी तरह, क्या कुछ दशक पहले लोग ऑनलाइन गेमिंग को गंभीरतापूर्वक लेते थे और ऑनलाइन गेमिंग में अपना करियर शुरू करना चाहते थे? लेकिन अब?.....अब जमाना बदल चुका है और इंटरनेट की 24 घंटे उपलब्धता और हमारे स्मार्ट फोंस पर उपलब्ध ढेरों ऑनलाइन गेम्स के कारण इन दिनों अनेक कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट/ डिजाइनिंग में गहरी दिलचस्पी लेने लगे हैं.
इस आर्टिकल में हम आपके लिए दुनिया-भर में प्रसिद्ध विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों उपलब्ध फ्री ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट कोर्सेज की चर्चा कर रहे हैं. ये कोर्सेज पूरे करने के बाद आपको ऑनलाइन गेमिंग की फील्ड में आकर्षक करियर ऑफर्स मिलेंगे क्योंकि आजकल पूरी दुनिया में ऑनलाइन गेमिंग कारोबार बढ़ता ही जा रहा है और इस कारण गेम डेवलपर्स/ डिज़ाइनर्स या ऑनलाइन गेमिंग एक्सपर्ट्स पेशेवरों की भी पूरी दुनिया में मांग बढ़ रही है.
आइये इस आर्टिकल में पढ़ें कि कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स आपके लिए कौन से विशेष ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहे हैं.
कोर्सेरा - गेम डेवलपमेंट एंड डेवलपमेंट स्पेशलाइजेशन
इस फ्री ऑफ़ कॉस्ट कोर्स के तहत कुल 5 निम्नलिखित कोर्सेज शामिल हैं और ये कोर्सेज आपके लिए मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफर आकर रही है. जैसे ही आप अपना कोर्स पूरा कर लेंगे तो आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा. यह कोर्स पूरा करने के बाद आप अपनी गेम खुद तैयार करके मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं. इस कोर्स के तहत आपको गेम डेवलपमेंट की थ्योरी और प्रैक्टिकल आस्पेक्ट्स सीखकर यूनिटी 3 डी गेम इंजन का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो गेम तैयार कर सकते हैं.
- इंट्रोडक्शन टू गेम डेवलपमेंट
- प्रिंसिपल ऑफ़ गेम डिज़ाइन
- बिजनेस ऑफ़ गेम्स एंड एंटरप्रिनियोरशिप
- गेम डेवलपमेंट फॉर मॉडर्न प्लेटफॉर्म्स
- गेम डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट कैपस्टोन
कोर्सेरा पर उपलब्ध कुछ अन्य प्रमुख गेम डेवलपमेंट कोर्सेज
अब हम आपके लिए कोर्सेरा पर उपलब्ध कुछ अन्य प्रमुख गेम डेवलपमेंट/ डिजाइनिंग कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जैसेकि:
- प्रोग्रामिंग फॉर यूनिटी गेम डेवलपमेंट - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
- क्रिएट योर फर्स्ट गेम विद पाइथन - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- गेम डिज़ाइन: आर्ट एंड कॉन्सेप्ट्स - कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ दी आर्ट्स
- यूनिटी सर्टिफाइड 3 डी आर्टिस्ट - यूनिटी
- यूनिटी एक्सपर्ट गेम प्ले प्रोग्रामर सर्टिफिकेशन प्रिपरेशन - यूनिटी
- प्रॉब्लम सॉल्विंग, पाइथन प्रोग्रामिंग एंड वीडियो गेम्स - अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
- गेम डेवलपमेंट फॉर मॉडर्न प्लेटफॉर्म्स - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- स्टोरी एंड नैरेटिव डेवलपमेंट फॉर वीडियो गेम्स - कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट्स
- गेमिफ़ीकेशन - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- वर्ल्ड डिज़ाइन फॉर वीडियो गेम्स - कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट्स
एड्क्स - गेम डिज़ाइन कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए इंट्रोडक्टरी एंड एडवांस्ड ऑनलाइन गेम डिज़ाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं जिन्हें सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप गेम डिजाइनिंग, टेक्नोलॉजी और बिजनेस स्किल्स में एक्सपर्ट हो जायेंगे. एड्क्स पर इन कोर्सेज की अवधि 06 से 08 सप्ताह की है. एड्क्स पर प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- वीडियो गेम डिज़ाइन एंड बैलेंस
- एक्सेसिबल गेमिफ़ीकेशन
- कंप्यूटर साइंस फॉर गेम
- CS50 - इंट्रोडक्शन टू गेम डेवलपमेंट
एलिसन - गेम डेवलपमेंट कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए कुल 15 फ्री ऑफ़ कॉस्ट गेम डेवलपमेंट कोर्सेज उपलब्ध हैं. एलिसन पर आप HTML5 गेम डेवेलपमेंट भी सीखेंगे जिसके तहत आप अपनी गेम से जुड़े अन्य कई नॉन-गेमिंग काम जैसेकि, अपने वेब ब्राउज़र्स को चलाना या डिबग करना और अपने प्लेयर करैक्टर्स को तैयार करना भी सीख सकेंगे. एलिसन के कुछ प्रमुख गेम डेवलपमेंट कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- इंट्रोडक्शन टू बोट्स - रिवाइज्ड, सर्टिफिकेट
- इंट्रोडक्शन टू गेम्स डेवलपमेंट विद HTML5 एंड जावा स्क्रिप्ट - सर्टिफिकेट
- HTML5 गेम डेवलपमेंट - गेमप्ले एंड मल्टीप्लेयर प्रूफ ऑफ़ कॉन्सेप्ट - सर्टिफिकेट
- HTML5 गेम डेवलपमेंट - लेसंस एंड डेवलपमेंट प्लानिंग
- HTML5 गेम डेवलपमेंट - डिप्लोमा
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation