एसबीआई क्लर्क 2021 (प्रीलिम्स) परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा के लिए SBI, एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज़ कर चुका है और अब तैयारी के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. ज़्यादातर उम्मीदवार इस समय यही सवाल पूछते हैं कि परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन पहले उन्हें क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं.
इस लेख में हमने एक्सपर्ट्स से बात कर के परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ख़ास टिप्स दिए हैं जिनकी मदद से उम्मीदवार कम समय में अपनी तैयारी के लेवल को और बेहतर कर सकते हैं. ये टिप्स उन उम्मीदवारों के भी बहुत काम आयेंगी जिन्होंने अभी तक परीक्षा की तैयारी शुरू नहीं की है.
ये खास टिप्स कुछ इस प्रकार है:
1 # परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स को Revision के दौरान प्राथमिकता दें
SBI Clerk Prelims 2021 के लिए कौन सा टॉपिक सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है और किस टॉपिक से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए हैं? इन सब बातों का पता आपको पिछली SBI Clerk Prelims परीक्षा की एनालिसिस देख कर पता चलेगा. जिन टॉपिक्स से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए उन टॉपिक्स को आप सबसे ज़्यादा महत्व दे. सिर्फ टॉपिक्स ही नहीं बल्कि किस टॉपिक्स से किस प्रकार के सवाल पर पूछे गए हैं इस बात पर भी खास ध्यान दें और उन्ही तरह के सवालों का अभ्यास करें.
एसबीआई क्लर्क 2021 का नवीनतम सिलेबस और पिछले एग्जाम की एनालिसिस आपको नीचे दिए गए लिंक्स से मिलेगी
2 # किताब से पढ़ने की जगह वीडियो Tutorials की मदद ले
अगर आपने एग्जाम के लिए कोई महत्वूर्ण टॉपिक नहीं पढ़ा है तो अंतिम समय में किताब की जगह वीडियो Tutorials की मदद ले. बैंक की तैयारी के लिए सभी टॉपिक्स पर आपको सैकड़ो Video Tutorials इंटरनेट पर मिल जाएंगे. Jagranjosh.com ने भी SBI Clerk Preliminary Exam के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर वीडियो Tutorials मुफ्त में उपलब्ध कराएं हैं. 5 मिनट से भी कम अवधि वाले इन वीडियो Tutorials से आप मात्र कुछ घंटों में SBI Clerk Prelims Syllabus के महत्वपूर्ण टॉपिक्स का Revision कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण टॉपिक्स के लिए Video Tutorials आपको नीचे दिए लिंक्स से प्राप्त होंगे:
'John and me' or 'John and I': Learn to spot incorrect Pronoun usage |
Partnership: Formulas and Shortcuts to calculate Profit Sharing |
Logical Reasoning: Tricks to solve Coding-Decoding Questions |
यहाँ उपलब्ध कुछ वीडियो Tutorials बेसिक लेवल के होंगे और कुछ एडवांस लेवल के. आप अपनी सुविधा के अनुसार इनसे मदद ले सकते हैं.
3 # लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के अनुसार परीक्षा के लिए Strategy बनाएं
अगर हम नवीनतम एग्जाम पैटर्न की बात करें तो 100 अंकों के लिए आयोजित होने वाली SBI Clerk की प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी जिसमे विद्यार्थियों को 3 Sections के सवाल हल करने होंगे. हर सेक्शन को हल करने के लिए एक तय समय है और समय से पहले आप किसी दुसरे सेक्शन में नहीं जा सकते.
Name of Section |
Number of Questions (Marks) |
Duration |
English Language |
30 (30) |
20 Minutes |
Numerical Ability |
35 (35) |
20 Minutes |
Reasoning Ability |
35 (35) |
20 Minutes |
Total |
100 Questions (100 Marks) |
1 Hour |
इस बार कोई सेक्शनल कटऑफ नहीं है और विद्यार्थियों को इन बातों का ध्यान रखते हुए एग्जाम के लिए रणनीति बनानी चाहिए.
4 # मॉक टेस्ट देने बाद उनकी एनालिसिस ज़रूर करें
अगर परीक्षा शुरू होने में मात्र कुछ दिन बचे है तो आपको ज़्यादा मॉक टेस्ट नहीं देने चाहिए. आप भले ही कम मॉक टेस्ट दे मगर हर एक टेस्ट देने के बाद उसकी एनालिसिस ज़रूर करें. एनालिसिस के माध्यम से आप अपनी कमजोरियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें Video Tutorials के माध्यम से दूर करें और एग्जाम के लिए स्ट्रेटेजी बनाएं.
Mock test for SBI Recruitment Exams
5 # परीक्षा के दौरान ज़्यादा Guesswork न करें
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए अगर आप Guesswork करने का सोच रहे हैं तो ज़रा संभल के करें. कभी-कभी कुछ प्रश्नों में थोड़ा Guesswork उपयोगी हो सकता है मगर ज़्यादा Guesswork से सफलता मिलने की संभावना लगभग न के बराबर होती है. इसलिए Guesswork बहुत सोच समझ कर और सीमित मात्रा में करें
6 # परीक्षा के दौरान किसी सवाल में अटक के न रह जाएं
परीक्षा देने के दौरान किसी भी एक प्रश्न पर ज़्यादा समय न लगाएं. अगर 1 मिनट के भीतर कोई प्रश्न नहीं हल हो रहा है तो उसे छोड़ कर अगला प्रश्न हल करना शुरू कर दें. सेक्शन के शेष प्रश्न हल करने के बाद आप उस अधूरे प्रश्न पर वापस आ सकते हैं.
7 # परीक्षा में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाना न भूलें
SBI Clerk Prelims ऑनलाइन टेस्ट देने की अनुमति आपको तभी मिलेगी जब आप समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे वो भी सभी ज़रूरी दस्तावेजों के साथ. इसलिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, पासपोर्ट साइज फोटो और अपना पहचान पात्र अदि ज़रूरी दस्तावेज़ ले जाना न भूलें.
तो ये थे कुछ खास टिप्स कम समय में SBI Clerk Prelims 2021 की बेहतर तैयारी के लिए. आखिरी समय में हार्ड वर्क के साथ-साथ थोड़ा सा स्मार्ट वर्क आपकी तैयारी के स्तर को और बेहतर कर सकता है.