बीओबी पीओ (बैंक ऑफ बड़ौदा प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती परीक्षा 28 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली है और इसके लिए बैंक एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. अगर आपने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो इस आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. अब BOB PO Prelims 2018 की तैयारी के लिए बहुत कम समय रह गया है. ज़्यादातर उम्मीदवार इस समय यही सवाल पूछते हैं कि कम समय में बेहतर तैयारी के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम आपको बीओबी पीओ भर्ती परीक्षा 2018 (BOB PO Recruitment 2018) की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप कम समय में इस परीक्षा में काफी बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं.
BOB PO Recruitment 2018 की परीक्षा के लिए टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
1. Exam Pattern में हुए बदलाव पर ध्यान दें
BOB PO Recruitment 2018-19 के Exam Pattern में पिछले वर्ष की तुलना में कई बदलाव देखने को मिले हैं. उम्मीदवारों को इन बदलावों पर खास ध्यान चाहिए इन्हीं बदलावों के अनुसार एग्जाम देने की Strategy बनानी चाहिए.
पिछले वर्ष (2017) और इस वर्ष का Exam Pattern आपको नीचे दिए गए लिंक से मिलेगा
BOB Manipal PO 2017: Selection Process and Exam Pattern: Learn More
BOB PO Recruitment Exam 2018-19: Syllabus and Exam Pattern: Learn More
BOB Manipal PO Exam 2018 Cut-off Marks (Expected): Learn More
2. गत वर्ष की Exam Analysis द्वारा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर समझें
पिछले वर्ष हुए Exam की Analysis देखकर आपको परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर पता चल जाएगा. एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए आपको इस समय लेटेस्ट पैटर्न आधारित प्रश्नों का ज़्यादा अभ्यास करना चाहिए. पिछले वर्ष की एनालिसिस आपको नीचे दिए गए लिंक से मिलेगी
बैंक ऑफ बड़ौदा मणिपाल पीओ परीक्षा 2017: विस्तृत परीक्षा- विश्लेषण
3. Revision के लिए किताबों की जगह Video Tutorials की मदद ले
परीक्षा के लिए कोई Important Topic अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा (या किसी टॉपिक में कोई Confusion है) तो उसे समझने के लिए Video Tutorials की मदद लें. परीक्षा की तैयारी के लिए सभी टॉपिक्स पर आपको सैकड़ो Video Tutorials इंटरनेट पर मौजूद हैं.
Revision के लिए भी आप Video Tutorials की मदद ले सकते हैं. Jagranjosh.com ने भी BOB PO जैसे Bank Recruitment Exams के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर Video Tutorials मुफ्त उपलब्ध कराएं हैं. हर Video की अवधि पाँच से भी कम है. इनकी मदद से आप कुछ घंटों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का Revision कर सकते हैं.
English Language |
Reasoning Ability |
Quantitative Aptitude |
'John and me' or 'John and I': Learn to spot incorrect Pronoun usage |
||
Logical Reasoning: Tricks to solve Coding-Decoding Questions |
||
Partnership: Formulas and Shortcuts to calculate Profit Sharing |
||
4. मॉक टेस्ट देने के बाद उनकी एनालिसिस ज़रूर करें
परीक्षा शुरू होने तक रोज़ाना एक मॉक टेस्ट दे और देने के बाद उसकी एनालिसिस करना न भूलें इनकी एनालिसिस के माध्यम से आप अपनी कमजोरियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करें. अगर किसी महत्वपूर्ण टॉपिक में आपको कठिनाई महसूस हो रही है तो उसे Video Tutorials की मदद से दूर करें.
English Vocabulary: प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ये 50 शब्द
5. परीक्षा के दौरान किसी सवाल में ज़्यादा समय न लगाए
Objective Online Test में 30 सेकण्ड्स से 1 मिनट के भीतर अगर कोई प्रश्न नही हल हो रहा है तो उसे छोड़ कर अगला प्रश्न हल करना शुरू कर दे. परीक्षा देने के दौरान किसी भी एक प्रश्न को ज़्यादा समय ने दे. Puzzle पर आधारित प्रश्नों को बहुत सावधानी से और ध्यानपूर्वक हल करें अन्यथा आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है.
6. Objective Test में Guesswork न करें, Accuracy का ध्यान रखें
BOB PO की भर्ती परीक्षा के Objective Online Test में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए ज़्यादा Guesswork न करें. हालांकि कभी-कभी कुछ प्रश्नों में Guesswork उपयोगी हो सकता है मगर ज़्यादा Guesswork से परीक्षा में सफलता मिलने को संभावना भी लगभग खत्म हो जाती है.
तो ये थे BOB PO Prelims 2018 के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, IBPS और SBI जैसे Bank Recruitment Exams की तुलना में इस एग्जाम को क्वालीफाई करना आसान माना जाता है और इस समय थोड़ा ज़्यादा मेहनत आपके सफल होने की संभावना को बढ़ा देगी.