IBPS RRB की भर्ती परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है. Office Assistant और Officer Scale - I पोस्ट के लिए Institute of Banking Personnel (IBPS) ने एडमिट कार्ड जारी कर चुका है और अब इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत कम समय बाकी रह गया है. इस लेख में हमनें इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. इनकी मदद से कोई भी उम्मीदवार कम समय में अपनी तैयारी के स्तर को और ज़्यादा बेहतर कर सकता है. अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं इस आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं
इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
1. गतवर्ष हुए IBPS RRB परीक्षाओं की एनालिसिस के द्वारा प्रश्नों के स्तर को समझें
तैयारी के दौरान आपको इस बात की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए कि एग्ज़ाम में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं और पिछली बार उस एग्ज़ाम का कट-ऑफ कितना गया था. जिन टॉपिक्स से सबसे ज़्यादा अंको के सवाल पूछे गए हैं उनकी प्रैक्टिस पर सबसे ध्यान दें. पिछले एग्ज़ाम्स की पूरी एनालिसिस और उससे जुड़ी जानकारियां आपको Jagranjosh.com के बैंकिंग सेक्शन में आसानी से मिल जाएगी. आप नीचे दिए गए लिंक्स के द्वारा भी पुरानी एनालिसिस और इस बार का Expected Cut-off देख सकते हैं
IBPS RRB Cut–off 2018 (Expected)
IBPS RRB Office Assistant Prelims 2017: A Detailed Exam Analysis
IBPS RRB Officer Scale I Prelims Exam 2017
2. Video Tutorials की मदद लें
एग्ज़ाम के लिए कोई टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है और अभी तक आपने उसे नहीं पढ़ा (या किसी टॉपिक में कोई संशय है) तो उसे समझने के लिए किताब की जगह Video Tutorials की मदद लें. बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सभी टॉपिक्स पर आपको सैकड़ो Video Tutorials इंटरनेट पर मिल जाएंगे. इस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण Video Tutorials के लिंक नीचे दिए गए हैं
'John and me' or 'John and I': Learn to spot incorrect Pronoun usage |
Partnership: Formulas and Shortcuts to calculate Profit Sharing |
Logical Reasoning: Tricks to solve Coding-Decoding Questions |
यहाँ उपलब्ध कुछ वीडियो Tutorials बेसिक लेवल के होंगे और कुछ एडवांस लेवल के. आप अपनी सुविधा के अनुसार इनसे मदद ले सकते हैं.
3. हर सेक्शन को हल करने के लिए एक रणनीति बनाएं
दोनों एग्ज़ाम्स का पैटर्न लगभग समान है. लेकिन दोनों एग्ज़ाम्स में पूछें जाने वाले प्रश्नों के स्तर में अंतर होता है. दोनों एग्ज़ाम्स का पैटर्न लगभग समान है. लेकिन दोनों एग्ज़ाम्स में पूछें जाने वाले प्रश्नों के स्तर में अंतर होता है अगर आप दोनों परीक्षाओं का पैटर्न जानना चाहते हैं तो इसके लिए Jagranjosh.com के बैंकिंग सेक्शन को विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें.
दोनों एग्ज़ाम्स में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर की अगर तुलना करें तो Officer Scale I के एग्ज़ाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर Office Assistant के एग्ज़ाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों से ऊपर होता है. तय समय में कौन सा सेक्शन आपको पहले करना है और किस तरह के सवाल आपको पहले करने है इसकी पूरी रणनीति आपके पास होनी चाहिए, जिससे आपको एग्ज़ाम्स देते समय सोचना न पड़े.
4. रोज़ाना मॉक टेस्ट दे और देने के बाद उनकी एनालिसिस ज़रूर करें
परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए मॉक टेस्ट दें. मॉक टेस्ट देने के बाद उसकी एनालिसिस ज़रूर करें तभी आपको मॉक टेस्ट देने का पूरा फायदा मिलेगा और इसी के साथ-साथ आपको अपनी कमजोरियों के बारें में भी पता चलेगा. एनालिसिस के माध्यम से आप अपनी कमजोरियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें Video Tutorials के माध्यम से दूर करें. मॉक टेस्ट देने पर आपको टाइम मैनेजमेंट का भी अच्छा ज्ञान हो जाएगा.
5. एग्ज़ाम देने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करें
एग्ज़ाम देने के दौरान आपको कई तरह के Distractions मिल सकते हैं जो आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं. उदहारण के लिए, कई बार Examiner आपके बगल में आएगा, हो सकता है वो आपका कंप्यूटर की स्क्रीन देखने लगे. कुछ लोगो को इन घटनाओं से कोई फर्क नहीं पढ़ता मगर कुछ लोग का ध्यान बड़ी जल्दी भटकने लगता है. एग्ज़ाम के दौरान होने वाले Distractions से बचने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार रखें.
6. ज़्यादा Guesswork करने से बचें
IBPS की दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए Guesswork बहुत सोच समझ कर और सीमित मात्रा में करें. कभी-कभी कुछ प्रश्नों में सीमित मात्रा में Guesswork उपयोगी हो सकता है मगर ज़्यादा Guesswork से परीक्षा में सफलता मिलने को संभावना भी लगभग खत्म हो जाती है.
7. परीक्षा के दौरान किसी सवाल को हल करने में ज़रूरत से ज़्यादा समय न दे
परीक्षा देने के दौरान किसी भी एक प्रश्न को ज़्यादा समय ने दे. 30 सेकण्ड्स से 1 मिनट के भीतर अगर कोई प्रश्न नही हल हो रहा है तो उसे छोड़ कर अगला प्रश्न हल करना शुरू कर दे. Puzzle पर आधारित प्रश्नों को बहुत सावधानी से और ध्यानपूर्वक हल करें अन्यथा आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है.
सबसे महत्वपूर्ण बात, परीक्षा के लिए इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को ले जाना न भूलें अन्यथा आपको एग्जामिनेशन सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. अगर आप एग्जामिनेशन सेंटर समय से नहीं पहुंचे तो भी आपको एंट्री नहीं मिलेगी. तो ये थे इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स IBPS RRB 2018 की परीक्षाओं की तैयारी के लिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation